पीएम मोदी का तंजानिया में भव्य स्वागत, पीएम ने भी बजाया ड्रम
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/07/narenda-modi-grand-welcomes-in-tanzania-modi-played-drums.html
दार-ए-सलाम। चार देशों के अफ्रीका दौरे के तीसरे पड़ाव के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देर रात तंजानिया पहुंच गए हैं, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। यहां वे तंजानिया के राष्ट्रपति जॉन पोम्बे जोसेफ मागुफुली के साथ मुलाकात करेंगे। दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर बातचीत होने की उम्मीद है। गौरतलब है कि पीएम मोदी के अफ्रीका दौरे का मकसद इस महाद्वीप के साथ संबंधों और खासकर आर्थिक रिश्तों को विस्तार देना है।
पीएम मोदी के दार-एस-सलाम पहुंचने के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने ट्वीट किया, 'डरबन से दार-एस-सलाम। विकास स्वरुप ने कहा, हवाई अड्डे पर तंजानिया के प्रधानमंत्री कासिम मजालिवा और विदेश मंत्री बर्नार्ड मेमबे ने मोदी की अगवानी की। तंजानिया में प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति जॉन पोम्बे जोसेफ मागुफुली के साथ कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे। पीएम मोदी का यहां एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसके तहत वे करीब 50 हजार अप्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी आज ही तंजानिया से केन्या के लिए रवाना होंगे, जहां वे भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी ने अपनी इस 5 दिवसीय यात्रा की शुरुआत 7 जुलाई को मोजांबिक से की, जिसके बाद वे दक्षिण अफ्रीका पहुंचे थे और वहां से अब तंजानिया आ गए हैं। पीएम मोदी का आखिरी पड़ाव केन्या होगा।
पीएम मोदी के दार-एस-सलाम पहुंचने के बाद विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरुप ने ट्वीट किया, 'डरबन से दार-एस-सलाम। विकास स्वरुप ने कहा, हवाई अड्डे पर तंजानिया के प्रधानमंत्री कासिम मजालिवा और विदेश मंत्री बर्नार्ड मेमबे ने मोदी की अगवानी की। तंजानिया में प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति जॉन पोम्बे जोसेफ मागुफुली के साथ कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे। पीएम मोदी का यहां एक कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसके तहत वे करीब 50 हजार अप्रवासी भारतीयों को संबोधित करेंगे।
पीएम मोदी आज ही तंजानिया से केन्या के लिए रवाना होंगे, जहां वे भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी ने अपनी इस 5 दिवसीय यात्रा की शुरुआत 7 जुलाई को मोजांबिक से की, जिसके बाद वे दक्षिण अफ्रीका पहुंचे थे और वहां से अब तंजानिया आ गए हैं। पीएम मोदी का आखिरी पड़ाव केन्या होगा।