पत्रकार कॉलोनी में होंगे लाखों रुपये के विकास कार्य
अजमेर। कोटड़ा स्थित पत्रकार काॅलोनी में लाखों रूपये के विकास कार्य करवाए जाएंगे। काॅलोनी के विकास के लिए सड़क के किनारे ब्लाॅक टाईल्स सहित अन...
इसी तरह जल संसाधन मंत्री किरण माहेश्वरी एवं जिला कलेक्टर गौरव गोयल द्वारा काॅलोनी में हैण्डपम्प व सिंगल फेस ट्यूब वैल पम्प सैट एवं लाॅयन्स क्लब अजमेर आस्था द्वारा वृक्षारोपण की स्वीकृति जारी की गई है। काॅलोनी में अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा सभी पोल पर विद्युतिकरण करवाया गया है। पार्षद ज्ञान सारस्वत ने काॅलोनी में सभी पोल पर राजस्थानी संस्कृति से ओत-प्रोत मंडवाए हैं।