जेएलएन अस्पताल के बाहर अर्द्धभूमिगत डस्टबिन का किया शुभारम्भ
अजमेर। अजमेर शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए शुरू किए गए विशेष प्रयासों के अन्तर्गत शुक्रवार को जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने जवाहर लाल...
गोयल ने बताया कि अजमेर शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे है। इन प्रयासों के तहत विभिन्न स्थानों पर नए प्रकार के अर्द्धभूमिगत डस्टबिन लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन डस्टबिन में एक ही बार में काफी कचरा एकत्र किया जा सकेगा। इससे एक क्षेत्र में एक बार में काफी कचरा इकट्ठा होने से गंदगी की समस्या से निजात मिलेगी। यह डस्टबिन आसपास के कचरे के लिए बड़ा संग्रहण केन्द्र तो साबित होगा ही साथ ही इसमें इकट्ठा कचरा बाहर दिखायी भी नहीं देगा। इसकी उम्र लगभग 30 वर्ष है
गोयल ने बताया कि यह विशेष प्रकार के डस्टबिन1 10 फीट गहराई के है, इसका 6 फीट हिस्सा जमीन के अन्दर रहता है और 4 फीट बाहर। इससे विशेष वाहन या जेसीबी के जरिए कचरा निकाला जा सकता है। यह प्रयोग सफल रहने पर इसे पूरे शहर में लागू किया जाएगा।
इस अवसर पर नगर निगम के महापौर धर्मेन्द्र गहलोत, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरविन्द कुमार सेंगवा, नगर निगम के उपायुक्त गजेन्द्र सिंह रलावता एवं जागृति फाउंडेशन के अनिल त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में रसायन विज्ञान के पूर्व प्राचार्य विनोद टण्डन ने इस अवसर पर कहा कि मैंने अपने जीवन में ऐसी व्यवस्था पहली बार देखी
इसी प्रकार जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय में टीकाकरण विभाग के राजकुमार सोनी ने कहा कि कचरा निस्तारण की व्यवस्था बदली है यह मानव और पशु दोनों के लिए हितेषी है
*किया अजमेर क्लीन के लोगो को लोंच*
इसअवसर पर अजमेर क्लीन के लोगो को भी लोंच किया गया