भारत-बेल्जियम समझौते में संशोधन संबंधी प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर की मंजूरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आय पर लगने वाले करो के संबंध में दोहरा कराधान टालने और राजकोष की अपवंचन की रोकथाम के लिए भारत और बेल्जियम के बीच हुए समझौते में संशोधन संबंधी प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दे दी।
इस प्रोटोकॉल से करों के संग्रह में परस्पर सहायता से संबंधित मौजूदा संधि के प्रावधानों में भी संशोधन करेगा।