शॉर्ट टर्म टेंडर की तैंयारी में निगम, चारदीवारी में ठेका प्रणाली पर होगा काम
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/06/jaipur-nagar-nigam-planing-for-short-term-tender.html
जयपुर। वर्तमान सिस्टम से बिगड़ रही शहर में चारदीवारी की सूरत को सुधारने के लिए जयपुर नगर निगम की ओर से अब शॉर्ट टर्म टेंडर की तैयारी की जा रही है। इसके तहत प्रोपर्टी कनेक्शन के तहत वर्षों से अटके काम लिए जाएंगे, जिसमें सफाई के साथ अन्य काम भी ठेके पर कराए जाएंगे।
दरअसल पिछले ढ़ाई साल में चारदीवारी की हालात बद से बदतर हो चुकी है और हालात ये है कि सफाई से लेकर अन्य काम भी अटके हुए हैं। प्रोपर्टी कनेक्शन, गंदी गलियों की सफाई, नालियों की सफाई, बाजारों की सफाई, हैरिटेज स्थलों का रखरखाव सहित तमाम कार्य हाशिए पर हैं। नगर निगम वर्तमान संसाधनों के जरिए बेहतर सफाई नहीं करवा पा रहा है। इसके लिए अब निजी हाथों में कमान सौंपनी की तैयारी की जा चुकी है।
उपमहापौर मनोज भारद्वाज ने बताया कि रात्रिकालीन सफाई को लेकर विशेष रूप से शहर की छोटी गलियों के लिए जोर दिया जाएगा, जिससे मुख्य बाजार के साथ-साथ छोटी गलियों की सफाई नियमित हो सके। गंदी गलियों की सफाई के लिए प्रोपर्टी कनेक्शन तक तहत ही जल्द ही शॉर्ट टर्म टेंडर किए जा रहे है। शहर की गंदी गलियों की सफाई करके वहां पर हेरिटेज गेट लगाए जाएंगे।
दरअसल पिछले ढ़ाई साल में चारदीवारी की हालात बद से बदतर हो चुकी है और हालात ये है कि सफाई से लेकर अन्य काम भी अटके हुए हैं। प्रोपर्टी कनेक्शन, गंदी गलियों की सफाई, नालियों की सफाई, बाजारों की सफाई, हैरिटेज स्थलों का रखरखाव सहित तमाम कार्य हाशिए पर हैं। नगर निगम वर्तमान संसाधनों के जरिए बेहतर सफाई नहीं करवा पा रहा है। इसके लिए अब निजी हाथों में कमान सौंपनी की तैयारी की जा चुकी है।
उपमहापौर मनोज भारद्वाज ने बताया कि रात्रिकालीन सफाई को लेकर विशेष रूप से शहर की छोटी गलियों के लिए जोर दिया जाएगा, जिससे मुख्य बाजार के साथ-साथ छोटी गलियों की सफाई नियमित हो सके। गंदी गलियों की सफाई के लिए प्रोपर्टी कनेक्शन तक तहत ही जल्द ही शॉर्ट टर्म टेंडर किए जा रहे है। शहर की गंदी गलियों की सफाई करके वहां पर हेरिटेज गेट लगाए जाएंगे।
