बम की सूचना के बाद इजिप्ट एयर के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, अफवाह निकली सूचना
उज्बेकिस्तान एयरवेज के एक बयान के मुताबिक, 118 यात्रियों और चालक दल के 17 सदस्यों को लेकर जा रहे विमान में बम होने की सूचना का एक कॉल आने के बाद उसे बुधवार को स्थानीय समयानुसार सुबह आठ बजे उरगेंच में उतारा गया।
इसके बाद विमान को खाली करा लिया गया और उसे जांच के लिए एक निर्जन स्थान पर खड़ा किया गया था। अधिकारियों का कहना है कि विमान की तलाशी के दौरान कोई भी बम बरामद नहीं हुआ है। विमान दोबारा अपनी उड़ान भरने के लिए तैयार है। भगवान का शुक्र है कि वो एक अफवाह थी।
गौरतलब है कि हाल ही में 19 मई को जब से मिस्र एयरलाइन का एक विमान क्रैश हुआ, तभी से एयरलाइन को कई बार विमान में बम मिलने की धमकी मिल चुकी है, लेकिन ये महज अफवाह ही साबित हुई।