गूगल कार की तरह मोबाइल को बनाया रिमोट और खिलौने समान चलाई कार
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/03/car-driven-by-remote-that-made-with-mobile-like-google-car.html
पोकरण (सुरेन्द्र केवलिया)। आपने जैम्स बाँड को फिल्मों में मोबाइल से कार को चलाते हुए देखा होगा। वहीं उसी फिल्म के आधार पर गूगल कार (ड्राइवर लेस) का भी निर्माण किया जा चुका है, जो बिना ड्राइवर के अपने-आप चलती है। इसी प्रकार से गूगल कार तथा जैम्स बाँड की फिल्मों से प्रेरित होकर यहां छायण गांव के एक वैल्डर ने एेसी कार बना दी, जो मोबाइल से स्टार्ट होती है और मोबाइल से ही चलती भी है।
मोबाइल से इस कार का स्टेरिंग घूमता है और इसी से ही कार का एक्सीलेटर भी कंट्रोल किया जाता है। ये कहने में कोई अतिशियोक्ति नहीं होगी कि यह कार मोबाइल से चलती है। इस तकनीक को ईजाद किया है छायण गांव के पूनाराम गहलोत के बेटे भोमराज ने, जो पेशे से वैल्डर है।
28 वर्षीय भोमराज ने इंटरनेट पर गूगल कार को देखा तथा उसी की तर्ज पर मोबाइल से चलने वाली कार बनाने का प्रयास किया। पन्द्रह दिन की कठिन मेहनत तथा अथक प्रयासों से भोमराज ने यह करिश्मा कर दिखाया। वहीं भोमराज के हैल्पर के रूप में समंदर सिंह अपनी सहायता दे रहे हैं।
मोबाइल से इस कार का स्टेरिंग घूमता है और इसी से ही कार का एक्सीलेटर भी कंट्रोल किया जाता है। ये कहने में कोई अतिशियोक्ति नहीं होगी कि यह कार मोबाइल से चलती है। इस तकनीक को ईजाद किया है छायण गांव के पूनाराम गहलोत के बेटे भोमराज ने, जो पेशे से वैल्डर है।
28 वर्षीय भोमराज ने इंटरनेट पर गूगल कार को देखा तथा उसी की तर्ज पर मोबाइल से चलने वाली कार बनाने का प्रयास किया। पन्द्रह दिन की कठिन मेहनत तथा अथक प्रयासों से भोमराज ने यह करिश्मा कर दिखाया। वहीं भोमराज के हैल्पर के रूप में समंदर सिंह अपनी सहायता दे रहे हैं।