नगरीय विकास कर जमा नहीं कराने वालों की ढोल-नगाड़े बजाकर की कुर्की

Jaipur Nagar Nigam, Aamer zone, jaipur nagar nigam aamer zone, जयपुर नगर निगम, आयुक्त आशुतोष ए.टी. पेडणेकर
जयपुर। नगरीय विकास कर जमा नहीं करवाने पर नगर निगम के आमेर जोन में तीन स्थानों की ढोल-नगाड़े बजाकर कुर्की की गई। नगर निगम के आमेर जोन ने आज शहर में बकाया नगरीय विकास कर जमा नहीं कराने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। अनेकों बार बकाया नगरीय विकास कर की वसूली के लिए नोटिस मांग-पत्र भेजे जाने पर भी भवन स्वामियों द्वारा बकाया नगरीय विकास कर नहीं चुकाने पर आयुक्त आशुतोष ए.टी. पेडणेकर द्वारा कुर्की कर बकाया राशि वसूलने के निर्देश दिये गये।

जयपुर नगर निगम के आयुक्त आशुतोष ए.टी. पेडणेकर ने बताया कि आमेर जोन में दिपेश गुप्ता पुत्र पीसी गुप्ता निवासी 523-ए शिल्प ग्राम काॅम्पलेक्स आमेर रोड पर 2 लाख 50 हजार 270 रूपये बकाया नगरीय कर के लिए नोटिस एवं मांग पत्र नियमानुसार दिया गया था, परन्तु उनके द्वारा निर्धारित अवधि में अवधि नहीं जमा कराने पर आज ढोल-नगाड़े के साथ आमेर जोन उपायुक्त रामकिशोर मेहता मय दल के पहुंचे। मौके पर ही भवन स्वामी द्वारा 2 लाख 50 हजार 271 रूपये जमा करवा दिये गये।

दूसरी कार्रवाई सुरेन्द्र कुमार नानक चंद्र पुत्र नागपाल निवासी चीनी काॅपरेट एक्सपोर्ट जयपुर पर 3 लाख 73 हजार रूपये बकाया नगरीय विकास कर वसूला जाना था, परन्तु विभागीय मांग पत्र नोटिस जारी होने पर भी उसके द्वारा बकाया राशि जमा नहीं करवाई गई। आज जब आमेर जोन के अधिकारी मय ढोल-नगाड़े वहां वसूली के पहुंचे तो उसके द्वारा मौके पर बकाया राशि 3 लाख 73 हजार रूप्ये जमा करवा दी गई।

तीसरी बड़ी कार्रवाई आमेर बाग गार्डन कुण्डा, भारत पेट्रोल पम्प के सामने अजीत भाई के निवास पर की गई उनके द्वारा राशि 4 लाख 30 हजार रूपये बकाया नगरीय विकास कर नहीं जमा करवाने पर कार्रवाई करते हुए भवन की कुर्की कर दी गई।

आयुक्त आशुतोष ए.टी. पेडणेकर ने सोमवार को विद्याधर नगर जोन, मानसरोवर जोन, मोती डूंगरी जोन एवं हवामहल जोन पूर्व में जाकर नगरीय विकास कर के अधिकारियों की बैठक ली तथा सभी को निर्देश दिये कि वे एक सप्ताह में सभी बड़े बकायादारों से बकाया नगरीय विकास कर की वसूली करें।

उन्होंने बताया कि निगम द्वारा सभी जोनल कार्यालयों में बकायादारों की सूची तैयार कर ली गयी है, जिनसे वसूली की कार्रवाई सख्ती के साथ शुरू कर दी गयी है। सभी जोनल उपायुक्तों को निर्देशित किया गया है कि वे बकायादारों से सख्ती से नियमानुसार वसूली करें।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Jaipur 6988064984575410806
item