गणतन्त्र दिवस की तैयारियों बैठक सम्पन्न
अजमेर । जिला कलक्टर डाॅ. आरूषि मलिक की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में गणतन्त्र दिवस को समारोह पूर्वक मनाने की व्यवस्थाओं के ...
जिला कलक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त कार्यालयों पर 26 जनवरी को प्रातः 8 बजे तक ध्वजारोहण करके पटेल मैदान में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह में भाग लेंगे। समारोह में समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों का पहुंचना सुनिश्चित करने का दायित्व संबंधित विभागाध्यक्ष का होगा। पटेल स्टेडियम में विभागवार अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति ली जाएगी। महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यकर्ता, सहायिका तथा साथिन को उपस्थित रहने के लिए पाबंद किया गया है।
उन्होंने कहा कि पटेल स्टेडियम पर राजस्थान पुलिस, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, रेलवे पुलिस, हाड़ीरानी बटालियन, जेल प्रहरी, होमगाड्र्स, एनसीसी तथा स्काउट के विद्यार्थी संयुक्त परेड में भाग लेंगे। परेड के साथ राजस्थान पुलिस, सेन्ट्रल जेल, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की प्रथम व द्वितीय प्लाटून, सेन्ट स्टीफन स्कूल, सोफिया स्कूल, एचकेएच, गुरूकुल, सेन्ट पाॅल तथा आॅल सेन्टस स्कूल के बैण्ड देशभक्ति धुनों की प्रस्तुति देंगे। मुख्य अतिथि के स्वागत के लिए मेयो काॅलेज गल्र्स स्कूल द्वारा होर्स शो की व्यवस्था की गई है। सामुहिक व्यायाम प्रदर्शन का पूर्वाभ्यास 12 जनवरी से शुरू किया जाएगा। पूर्वाभ्यास के लिए विविध बैण्ड वादक वृन्द 18 जनवरी से अपनी सेवाएं देना शुरू करेंगे। इस कड़ी में मल्ल खम्भ तथा योगा की आकर्षक प्रस्तुति भी होगी।
उन्होंने कहा कि गणतन्त्रा दिवस के दिन पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा सूर्योदय के समय तारागढ़ पर ध्वजारोहण किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। मुख्य समारोह के दौरान चिकित्सा दल एम्बूलेंस वाहन के साथ उपस्थित रहेगा। मुख्य समारोह के कार्यक्रमों की अन्तिम व्यवस्थाओं का निरीक्षण 24 जनवरी को प्रातः 9.30 बजे अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर नगर निगम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, अजमेर विकास प्राधिकरण, वन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला साक्षरता, ग्रामीण विकास, यातायात पुलिस तथा एनसीसी द्वारा आकर्षक झांकियां प्रदर्शित की जाएगी। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली झांकी को पुरस्कृत भी किया जाएगा।
उन्होंने कहा की गणतन्त्र दिवस की पूर्व संध्या पर जवाहर रंगमंच में सांय भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। गण्तन्त्रा दिवस के अवसर पर दोपहर जिला प्रशासन और सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर के मध्य क्रिकेट का दोस्ताना खेल महाविद्यालय के मैदान में आयोजित होगा। उत्कृष्ट कार्य करने वालों को प्रमाण -पत्र प्रदान करने के लिए संबंधित प्रस्तावक के मार्फत उनके नाम 16 जनवरी तक लिए जाएंगे।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार, हरफूल सिंह यादव, उप अधीक्षक यातायात अदिति, डीएसओ सुरेश सिंधी, जिला पर्यटन अधिकारी रतन लाल तुनवाल, सामान्य शाखा प्रभारी अधिकारी राधेश्याम मीना, उपखण्ड अधिकारी अजमेर हीरालाल मीना, जिला शिक्षा अधिकारी सहित व्यवस्थाओं से जुड़े विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।