9 ग्राम पंचायतों के चुनाव का कार्यक्रम घोषित
अजमेर । राज्य निर्वाचन आयोग ने अजमेर जिले में 9 ग्राम पंचायतों में आम चुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। चुनाव की प्रक्रिया 8 जनवरी से शु...
जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. आरूषि मलिक ने बताया कि 8 जनवरी को पंच सरपंच पदों के लिए लोक नोटिस जारी किया जाएगा। इसके पश्चात 18 जनवरी को नामांकन पत्र प्रातः 8 से 11 बजे तक प्राप्त किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 11.30 बजे से शुरू होगी तथा दोपहर तीन बजे तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा।
इसके पश्चात 22 जनवरी को मतदान होगा। इस दिन प्रातः 7 से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। इसके तुरन्त पश्चात मतो की गणना की जाएगी। उप सरपंच का चुनाव 23 जनवरी को होगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी किशोर कुमार ने बताया कि अजमेर जिले में पंचायत समिति श्रीनगर की ग्राम पंचायत सेंदरिया, कायड़, नारेली, घूघरा, माकड़वाली, हाथीखेड़ा एवं पंचायत समिति पीसांगन की ग्राम पंचायत तबीजी, दौराई, सोमलपुर में चुनाव होंगे|