मशहूर अदाकारा साधना शिवदासानी का निधन, कल होगा अंतिम संस्कार
सूत्रों के मुताबिक पिछले साल मुंह के कैंसर की वजह से साधना को लगातार इंटरनल ब्लीडिंग हुई थी। हालांकि साधना के परिवारवालों और हॉस्पिटल की ओर से इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई थी। वहीँ यह भी बताया जा रहा है कि साधना को पिछले दिनों तबियत खराब होने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
साधना का जन्म 2 सितंबर 1941 को कराची में हुआ था। साधना अपने माता-पिता की इकलौती संतान थीं। 1947 में देश के बंटवारे के बाद साधना का परिवार कराची छोड़कर मुंबई आ गया। साधना का नाम उनके पिता ने अपनी पसंदीदा अभिनेत्री साधना बोस के नाम पर रखा था। उनकी मां ने उन्हें आठ वर्ष की उम्र तक घर पर ही पढा़या था।
बता दें कि साधना 1960 और 70 के दशक में टॉप की एक्ट्रेस रहीं। उन्होंने लगभग 35 फिल्मों में काम किया था।1955 में वह पहली बार राजकपूर स्टारर फिल्म 'श्री 420' के सॉन्ग 'मुड़-मुड़ के न देख मुड़-मुड़ के' में कोरस गर्ल के रूप में नजर आई थीं।
इसके बाद साधना ने 'लव इन शिमला' (1960), 'प्रेम पत्र' (1962), 'राजकुमार' (1964), 'आप आए बहार आई' (1971), 'हम सब चोर हैं' (1973) और 'छोटे सरकार' (1974) जैसी कई फिल्मों में शानदार रोल निभाए।