प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिया नवाज शरीफ की मां के पैर छूकर आशीर्वाद
दरअसल, मोदी के स्वागत के लिए शरीफ के बेटे हसन और परिवार के दूसरे सदस्य बाहर हॉल में पहुंचे, जिनमे उनके साथ शरीफ की मां भी थीं। प्रधानमंत्री मोदी ने शरीफ की मां को देखते ही उनके पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया।
गौरतलब है कि पिछले 11 वर्षों में यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली पाकिस्तान यात्रा है। लाहौर में अलामा इकबाल अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचने पर नवाज शरीफ ने गर्मजोशी के साथ गले लगाकर मोदी की आगवानी की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुबह खुद ही ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी थी कि वह लाहौर एयरपोर्ट पर शरीफ से मिलेंगे। हालांकि एयरपोर्ट पर मिलने के बाद वह शरीफ के साथ उनके पुश्तैनी घर के लिए रवाना हो गए।
रूस की यात्रा के बाद काबुल में अपना दिन भर का सरकारी कार्यक्रम समाप्त करने के बाद दिल्ली लौटने से पहले मोदी का आश्चर्यजनक रूप से लाहौर में रूकने का कार्यक्रम बना है।
पीएम मोदी भारतीय वायु सेना के विशेष बोइंग-737 विमान से यहां स्थानीय समय के अनुसार चार बजकर 20 मिनट पर पहुंचे जहां उनका शानदार स्वागत किया गया। इसके बाद मोदी, शरीफ के साथ हेलीकाप्टर से लाहौर के बाहरी इलाके में स्थित उनके रायविंद महल स्थित आवास के लिए रवाना हो गए।
ख़बरों के मुताबिक, नवाज शरीफ के घर में प्रधानमंत्री के लिए जो खाना तैयार किया गया, उसमें उनका पसंदीदा साग भी था। खाने में दाल, सब्जियां और साग सब-कुछ देसी घी में पकाया गया था। इसके साथ ही मोदी के साथ गए डेलीगेशन का भी खास स्वागत किया गया, उनके लिए कश्मीरी चाय भी पेश की गई।