बॉक्स ऑफिस पर आमने-सामने होगी अमिताभ-ऐश्वर्या की फिल्में
सुजॉय घोष निर्देशित फिल्म 'तीन' में अमिताभ बच्चन के साथ विद्या बालन मुख्य भूमिका निभा रही हैं, वहीं मेरीकॉम फेम उमंग कुमार द्वारा निर्देशित ऐश्वर्या की फिल्म 'सरबजीत' की जिन्दगी पर आधारित है। ऐश्वर्या इस फिल्म में सरबजीत की बहन की भूमिका निभा रही हैं, फिल्म में रणदीप हुड्डा सरबजीत सिंह का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' और 'दिलवाले' के बीच भी बॉक्स-ऑफिस पर जबरदस्त टकराव हुआ था। इसी प्रकार से आने वाले वक्त में जल्द ही 'दबंग' स्टार सलमान खान की 'सुल्तान' और शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' के बीच भी बॉक्स-ऑफिस पर मुकाबला होगा।