पानी, बिजली, सफाई व स्वास्थ्य संबन्धी बैठक आयोजित
उन्होंने कहा कि जिले में पानी और बिजली की समस्याओं के कारण नागरिक परेशान हैं। जवाजा और मसूदा में पानी की समस्याएं ज्यादा है। इसके लिए अधिकारी अभियान के रूप में कार्य करें और ग्रामीणों को राहत प्रदान करें।
डाॅ. मलिक ने विद्युत से संबंधित समस्याओं एवं योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि अधिकारी आमजन के प्रति संवेदनशील होकर कार्य करें तो समस्याओं का तत्काल निराकरण संभव है। उन्होंने आगामी दिनों में आयोजित होने वाले शिविरों के जरिए ज्यादा से ज्यादा कनेक्शन जारी करने के भी निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर लंबित विभिन्न प्रकरणों को संबंधित विभाग समयबद्ध सीमा में निस्तारण कर आमजन को राहत प्रदान करें। अधिकारी पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की नियमित माॅनिटरिंग करें एवं इन प्रकरणों के त्वरित निस्तारण हेतु नियमानुसार कार्यवाही भी करें।
कलक्टर डाॅ. मलिक ने जिले को खुले में शौच से मुक्त करने ,लिए ओडीएफ प्रभारी अधिकारियों द्वारा किए गए क्षेत्रा भ्रमण की जानकारी लेते हुए कहा कि अधिकारी नियमित क्षेत्रा भ्रमण कर आमजन को घर में शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित करेें। बैठक में अन्य विभागों के कामकाज की भी समीक्षा की गई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर किशोर कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
जिला कलक्टर ने अमृत योजना की भी प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने नगर निगम अजमेर तथा नगर परिषद ब्यावर व किशनगढ़ के प्रस्तावों पर चर्चा कर आवश्यक संशोधन करने के निर्देश दिए।