माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान : 10वीं कक्षा के परिणाम में लड़कियों ने मारी बाजी

rajasthan board of secondary education, Board of Secondary Education Rajasthan, Class 10 result, 10th class result rajasthan, Rajasthan Board Ajmer, class 10th marrit list
अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को 10वीं कक्षा और प्रवेशिका का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। आज जारी किए गए 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में एक बार फिर से लड़कियों ने फिर बाजी मारी है। परीक्षा परिणाम में पास होने होने की संख्या लड़कों की अपेक्षा लड़कियों की ज्यादा है।

शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने बुधवार सुबह 11 बजे परीक्षा परिणाम की घोषणा की एवं मेरिट में आने वाले छात्र-छात्राओं को फोन कर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना। उल्लेखनीय है कि दसवीं की परीक्षा में कुल 11 लाख 6 हजार 438 विद्यार्थी पंजीकृत हुए थे, जिनमें से 10 लाख 69 हजार 547 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

परीक्षा परिणाम 78.10 फिसद रहा, जिसमें लड़कों का परीक्षा परिणाम 77.87 प्रतिशत रहा। वहीँ लड़कियों का परीक्षा परिणाम 78.41 प्रतिशत रहा।  सैकण्डरी की मेरिट लिस्ट में 15 स्थानों पर 24 जिलों के 102 विद्यार्थियों ने जगह बनाई है, जिसमे 54 लड़कियां और 48 लड़के शामिल है।

वहीँ आज देवनानी ने प्रवेशिका का परीक्षा परिणाम भी जारी किया। प्रवेशिका का परिणाम 62.69 प्रतिशत रहा। दसवी मेरिट में गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर की एकता अग्रवाल टॉप रही।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 6482828738170507422
item