जल्द ही हिंदी फिल्मो में दिखेंगी साउथ एक्ट्रेस अनुस्मृति सरकार
इसके अलावा कई साउथ फ़िल्में में भी अनुस्मृति नजर आ चुकी है, जिनमे सुस्वागतम राजा के अपोजिट वंकई फ्राई, अजय के साथ इष्टा सखी और तेलगु में लेटेस्ट रिलीज़ हुई फिल्म 'हीरोइन' भारत परेपल्ली निर्देशित प्रमुख हैं। अनुस्मृति ने कई बांग्ला फिल्म भी की है जैसे भोरे आलो, बिक्रम सिंघो।
फ़िल्मी गलियारे में चर्चा है कि अनुस्मृति ने चार हिंदी फ़िल्में साईन की है, जिनके नाम हैं - चंद्रकांत की सिक्स एक्स, जाने कैसा ये इश्क़ है और बाकि दो फिल्मो का नाम अभी तय नहीं किया गया है। लेकिन उनकी शूटिंग चल रही है। एक फिल्म में रुसलान मुमताज़ और मुग्धा गोडसे हैं और दूसरी में एक नया हीरो उनके साथ नजर आएगा।