प्रस्तावित हड़ताल कल, मजिस्ट्रेट नियुक्त
उपखण्ड मजिस्ट्रेट हीरालाल मीणा व नायब तहसीलदार संतोक सिंह को केन्द्रीय रोड़वेज बस स्टेण्ड, तहसीलदार इन्द्रचन्द गुप्ता को इंडियन आॅयल डिपो तबीजी, तहसीलदार राम कुमार टाडा को रोडवेज के घूघरा डिपो तथा तहसीलदार भीम सिंह लखावत को माखुपुरा स्थित रोडवेज के केन्द्रीय कार्यशाला पर कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।
सभी उपखण्ड अधिकारी अपने क्षेत्रा के लिए, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर अजमेर शहर हेतु तथा अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन जिले के लिए कानून व्यवस्था हेतु प्रभारी होंगे।