IM के धमकी भरे ई-मेल के बाद पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसियां सतर्क
जयपुर। राजस्थान सरकार के मंत्रियों को आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन की ओर से मिले धमकी भरे ई-मेल के बाद राज्य में पुलिस एवं सुरक्षा ...
गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया के अनुसार धमकी भरे ई-मेल के बाद इस मामले की पुलिस महानिदेशक ओमेन्द्र भारद्वाज जांच कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सुरक्षा से संबंधित तैयारी करना शुरु कर दिया है।
पुलिस महानिदेशक ओमेन्द्र भारद्वाज ने बताया कि ई-मेल में राज्य में कई जगह बम धमाकों की धमकी दी गई है, लेकिन यह निश्चित नहीं हैं कि किस तरह के हमले किस जगह किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की इस धमकी को पुलिस ने गंभीरता से लिया हैं और ई-मेल की जांच की जा रही है तथा इसके लिए गूगल से सहयोग मांगा गया हैं।
वहीं दूसरी ओर धमकी के बाद सुरक्षा के मद्देनजर राज्य में जहां सुरक्षा व्यवस्था कडी करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं अन्य सुरक्षा ऐजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि ई-मेल एवं अन्य जानकारियों के अनुसार आतंकवादी तत्व घटना को अंजाम देना चाहते हैं और वे किस तरह एवं किस जगह करना चाहते हैं, इस बात की जांच की जा रही है और इस बारे में पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि आतंकवादी पहले भी कई बार धमकी देकर इस प्रकार की घटनाों को अंजाम देने की धमकी दे चुके हैं और अब और धमकी मिली है, लेकिन इससे घबराना एवं चिंतित नहीं होना चाहिए।
उल्लेखनीय है कि आईएम ने गत 22 दिसम्बर को राज्य के दस कैबिनेट एवं छह राज्य मंत्रियों को जी मेल द्वारा ई-मेल भेज कर आगामी 26 जनवरी को राज्य में कई बम धमाके करने की धमकी दी है, जिसके बाद अब पुलिस-प्रशासन एवं सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई है और सुरक्षा-व्यवस्था को चाक-चौबंद कर दिया गया है।