26/11 के शांति मार्च में गाएंगी हार्ड कौर
PR मुंबई। देश की पहली महिला रैपर के रूप में मशहूर हार्ड कौर की लोकप्रियता एक गायिका के साथ-साथ संगीतकार के रूप में ख़ासा लोकप्रिय हो रह...
![]() |
PR |
पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म 'द शौकीन्स' में उनके गीत 'आशिक़ मिज़ाज़' को भी श्रोताओं ने बहुत पसंद किया। अब हार्ड कौर 26/11 हमले के शहीदों और पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए मुंबई में आयोजित होने वाले शांति मार्च में गाएंगी।
इस शांति मार्च का हिस्सा बनकर हार्ड कौर बहुत खुश है, क्योंकि इस मार्च का हिस्सा बनने के लिए उन्हें खुद एम एस बिट्टा ने आमंत्रित किया है और उन्हीं के कहने पर हार्ड कौर ने इस मार्च के लिए विशेष रूप से एक गीत भी तैयार किया है, उसे ही वो इस शांति मार्च में गाएंगी।