खुद को गुड किसर मानती है आलिया भट्ट
मुंबई। बॉलीवुड़ अभिनेत्री और फिल्म निर्माता महेश भट्ट की बेटी आलिया भट्ट खुद को गुड किसर मानती। आलिया ने पहले भी कई बार कहा है कि फिल्मों...
अब आलिया को यह भी लगने लगा है कि वह एक अच्छी किसर भी हैं। आलिया का कहना है, 'हां मुझे लगता है कि मैं गुड किसर हूं, क्योंकि अब तक किसी ने भी कोई शिकायत नहीं की है। यदि मेरे किस को लेकर कभी कोई शिकायत करेगा, तो मैं जरूर आप लोगों को बताउंगी।
आलिया इन दिनों फिल्म शानदार में काम कर रही हैं और आलिया की कोशिश है कि उनके काम की अब तक की गई फिल्मों जैसी ही तारीफ इस फिल्म में भी हो।