नगर निगम में फाल्गुन महोत्सव 9 मार्च को

अजमेर। नगर निगम अजमेर में आगामी 9 मार्च गुरूवार को आयोजित होने वाले फाल्गुन महोत्सव की तैयारियों के सम्बंध में गठित कमेटी की बैठक समिति के अ...

अजमेर। नगर निगम अजमेर में आगामी 9 मार्च गुरूवार को आयोजित होने वाले फाल्गुन महोत्सव की तैयारियों के सम्बंध में गठित कमेटी की बैठक समिति के अध्यक्ष पार्षद भागीरथ जोशी व नगर निगम उपायुक्त गजेन्द्र सिंह रलावता की सदारत में संपन्न हुई।

बैठक में फाल्गुन महोत्सव में होने वाले कार्यक्रमों के सम्बंध में समिति पार्षदों के मध्य चर्चा हुयी व तय किया गया कि फाल्गुन महोत्सव में समस्त पार्षदगण व नगर निगम कर्मचारी सहभागिता व सक्रिय भूमिका निभाएंगे।

कार्यक्रम में अजमेर शहर के वरिष्ठ हास्य व रंगकर्मी महेश वैष्णव, गोपाल बंजारा, कृष्ण गोपाल पाराशर, दिलीप पारीक व अन्य रंगकर्मी भी फाल्गुन महोत्सव में अपनी प्रस्तुतियॉ देंगे। कार्यक्रम में निगम परिवार से मूर्खाधिपती व मूर्ख मण्डली का चयन किया जायेगा व मुख्य आकर्षण कार्यक्रम में प्रस्तुत हास्य झलकिया रहेगी।

कार्यक्रम में पार्षद रमेश सोनी, धर्मेंद्र शर्मा, चन्द्रशेखर बालोटिया, भवानी जेदिया, गीतांजली राठौड, पिंकी गुर्जर, द्रोपदी देवी व उपायुक्त गजेन्द्र सिंह रलावता, कनिष्ठ लिपिक मुकेश मुर्जवानी आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम नगर निगम प्रांगण में दोपहर 01.00 बजे प्रारंभ होगा।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 5665088657748546008
item