निकाय चुनाव-2014 : चुनावी मैदान में डटे 6,599 उम्मीदवार
जयपुर। राजस्थान की 46 निकायों के 22 नवम्बर को होने वाले 1696 वार्डों के चुनावों के लिए 6,599 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। निर्वाचन विभा...
जयपुर में 150 प्रत्याशी हटे : नगर निगम चुनावों में 91 वार्डों के पार्षद के लिए अब 530 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। नाम वापस लेने का शुक्रवार को अंतिम दिन था। नाम वापस लेने के अंतिम दिन तक 150 प्रत्याशियों ने अपना नाम निर्देशन पत्र वापस ले लिया। नाम वापस लेने के बाद अब हर वार्ड में चुनावी मुकाबला साफ हो गया है। नगर निगम चुनाव के लिए 22 नवंबर को मतदान होगा।
ऐसे में भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशियों ने अपनी पार्टी के बागियों की मनुहार कर उनके पक्ष में नाम वापस लेने की मनुहार की। अधिकांश बागियों ने अपना नाम वापस ले लिया है। कलेक्टर कृष्ण कुणाल ने बताया कि नाम वापस लेने के बाद अब ईवीएम का बैलेट पत्र प्रकाशित हो जाएगा।