15 अगस्त से 'डाॅयल एन एम्बूलेंस' सेवा शुरू करने की तैयारी

Jaipur, Ambulance, 108 Ambulance, Dial an Ambulance, Naveen Jain, जयपुर, आपातकालीन एम्बूलेंस, डाॅयल एन इम्बूलेंस, 15 अगस्त, नवीन जैन
जयपुर। प्रदेश में राजकीय आपातकालीन एम्बूलेंस एवं चिकित्सीय परामर्श सेवाओं की एकीकृत सेवा 'डाॅयल एन इम्बूलेंस' 15 अगस्त से प्रारंभ करने की तैयारी है। इस अभिनव सुविधा से 108-आपातकालीन एम्बूलेंस सेवा, 104-जननी एक्सप्रेस व चिकित्सीय परामर्श सेवा सहित राजकीय चिकित्सालयों की बेसड एम्बूलेंसों की सेवाएं टोल-फ्री नम्बर 108 अथवा 104 डाॅयल करने पर उपलब्ध होंगी। इस समेकित सेवा को जीवनवाहिनी के नाम से भी जाना जायेगा।

मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं विशिष्ट शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य नवीन जैन ने यह जानकारी सोमवार को सचिवालय स्थित वीडियो कॉन्फ्रेंस बैठक में दी। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त से डाॅयल एन एम्बूलेंस सेवा प्रदेशभर में एक साथ प्रारंभ करने की योजना है एवं इसके लिए लगभग 630 आपातकालीन 108-एम्बूलेंस, 570 जननी एक्सप्रेस एवं सीएचसी स्तर तक के राजकीय अस्पतालों में उपलब्ध लगभग 200 से अधिक बेसड एम्बूलेंस को सेवा प्रदाता (जीवीके ईएमआरआई) को सभी आवश्यक उपकरणों सहित सुपुर्द करने कार्यवाही की जा रही है।

उन्होंने एम्बूलेंस वाहनों की सुलभ उपलब्धता के लिए उपयुक्त स्थान का निर्धारण करने (रि-पाॅजीशन), कंडम एम्बूलेंस को इस सेवा में शामिल नहीं करने एवं कार्यरत समस्त एम्बूलेंस के लिए फिटनेस सर्टिफिकेट्स इत्यादि आवश्यक कार्यवाही यथाशीघ्र सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

जैन ने बताया कि 108 या 104 में से एक टोल फ्री नंबर डाॅयल करने पर गैर-आपातकालीन एम्बूलेंस सेवा के लिए प्री-बुकिंग की नवाचार सुविधा उपलब्ध होगी एवं इसके लिए उपभोगकर्ता द्वारा निर्धारित खर्च वहन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि डायॅल-एन-एम्बूलेंस जीवन वाहिनी सेवा आॅटोमेटिक कम्प्यूटराईज्ड आॅनलाइन सिस्टम से संचालित की जायेगी एवं प्रदेश के प्रत्येक नागरिक एवं प्रत्येक क्षेत्र में इनकी उपलब्धता सुलभ करवाना इसका मुख्य उद्धेश्य है।

बैठक में अतिरिक्त मिशन निदेशक एनएचएम बी एल कोठारी, परियोजना निदेशक एनएचएम अंजू राजपाल, निदेशक वित्त अपूर्व जोशी एवं जीवीके ईएमआरआई के प्रतिनिधिगण एवं संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।


Jaipur | Ambulance | 108 Ambulance | Dial an Ambulance | Naveen Jain | जयपुर | आपातकालीन एम्बूलेंस | डाॅयल एन इम्बूलेंस | 15 अगस्त | नवीन जैन

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 2375883104869518799
item