पुलिस के हत्थे चढ़ा रूद्राक्ष का हत्यारा अंकुर पाडिया

जयपुर। कोटा के तलवंडी इलाके में रहने वाले बैंक मैनेजर पुनीत हांडा के मासूम बेटे रूद्राक्ष का अपहरण और उसके बाद हत्या करने के आरोपी अंकुर...

जयपुर। कोटा के तलवंडी इलाके में रहने वाले बैंक मैनेजर पुनीत हांडा के मासूम बेटे रूद्राक्ष का अपहरण और उसके बाद हत्या करने के आरोपी अंकुर पाडिया को गिरफ्तार करने में कोटा पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। रूद्राक्ष की हत्या करने वाले हत्यारे अंकुर पाडिया को पुलिस ने उत्तरप्रदेश के कानपुर में धर दबोचा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हत्यारे अंकुर पाडिया के साथ उसके भाई अनूप पाडिया को भी गिरफ्तार किया गया है, जो पिछले सात सालों से धोखाधड़ी के कई मामलों में फरार चल रहा था। दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लेने के बाद अब कोटा लाया जाएगा।

सम्बंधित खबर :

'रुद्राक्ष अपहरण-हत्याकांड की सुलझी गुत्थी'




सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 5657030225300758845
item