रिपोर्टर के सवाल पर भड़की परिणीति, इवेंट से कर डाला बाहर
मुंबई। फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की कजन सिस्टर परिणीती चोपड़ा अपने बोल्ड और मुंहफट अंदाज के लिए पहचानी जाती हैं। हाल ही में इस चोपड़ा ...
https://khabarrn1.blogspot.com/2014/08/pariniti-chopra-erupted-on-a-question-of-reporter.html
मुंबई। फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की कजन सिस्टर परिणीती चोपड़ा अपने बोल्ड और मुंहफट अंदाज के लिए पहचानी जाती हैं। हाल ही में इस चोपड़ा गर्ल ने मुंबई के एक इवेंट में शिरकत की।
परिणीति गर्ल्स के मेंस्ट्रुअल साईकिल (मासिक धर्म) ब्रैंड के प्रचार के लिए पहुंची थीं। इस मौके पर उन्होंने बेहद बोल्ड ढंग से सभी सवालों का जवाब दिया, लेकिन इवेंट के दौरान उस वक्त मामला बेहद पेचीदा हो गया जब परिणीति एक मेल रिपोर्टर पर भड़क उठीं।
इवेंट में मौजूद एक शख्स ने बताया कि एक मेल रिपोर्टर ने परिणीति से बहुत ही बेहूदा सवाल पूछा और परिणीति के साथ बदसलूकी की। इससे परिणीति भड़क उठीं और उन्होंने मेल रिपोर्टर को गालियां देते हुए इवेंट को छोड़कर जाने तक के लिए कह दिया। इस दरमियान परिणीति तब तक शांत नहीं हुई जब तक वह रिपोर्टर इवेंट से चला नहीं गया।
इसके बाद परिणीति ने अपने गुस्से पर काबू पाते हुए इवेंट में मौजूद मीडियापर्सन के सवालों का जवाब दिया और तब तक रुकी रहीं जब तक उनका आखिरी इंटरव्यू भी पूरा नहीं हो गया।
बहरहाल, परिणीति के इस बोल्ड बिहेवियर को देखकर यह कहा जा सकता है कि, सचमुच परिणीति ने अपने बोल्ड होने की बात पर मोहर लगा दी है और खुद भी बोल्ड कहलाना पसंद करती है। तभी तो बेचारे रिपोर्टर के सवाल पर भड़क उठी और उसके सवाल का जवाब दिए बिना ही उसे इवेंट से बाहर जाने तक की जिद पर आड़ गई और आखिर उसे बाहर निकालकर की दम लिया।
परिणीति गर्ल्स के मेंस्ट्रुअल साईकिल (मासिक धर्म) ब्रैंड के प्रचार के लिए पहुंची थीं। इस मौके पर उन्होंने बेहद बोल्ड ढंग से सभी सवालों का जवाब दिया, लेकिन इवेंट के दौरान उस वक्त मामला बेहद पेचीदा हो गया जब परिणीति एक मेल रिपोर्टर पर भड़क उठीं।
इवेंट में मौजूद एक शख्स ने बताया कि एक मेल रिपोर्टर ने परिणीति से बहुत ही बेहूदा सवाल पूछा और परिणीति के साथ बदसलूकी की। इससे परिणीति भड़क उठीं और उन्होंने मेल रिपोर्टर को गालियां देते हुए इवेंट को छोड़कर जाने तक के लिए कह दिया। इस दरमियान परिणीति तब तक शांत नहीं हुई जब तक वह रिपोर्टर इवेंट से चला नहीं गया।
इसके बाद परिणीति ने अपने गुस्से पर काबू पाते हुए इवेंट में मौजूद मीडियापर्सन के सवालों का जवाब दिया और तब तक रुकी रहीं जब तक उनका आखिरी इंटरव्यू भी पूरा नहीं हो गया।
बहरहाल, परिणीति के इस बोल्ड बिहेवियर को देखकर यह कहा जा सकता है कि, सचमुच परिणीति ने अपने बोल्ड होने की बात पर मोहर लगा दी है और खुद भी बोल्ड कहलाना पसंद करती है। तभी तो बेचारे रिपोर्टर के सवाल पर भड़क उठी और उसके सवाल का जवाब दिए बिना ही उसे इवेंट से बाहर जाने तक की जिद पर आड़ गई और आखिर उसे बाहर निकालकर की दम लिया।
