'न्याय आपके द्वार' में 4927 प्रकरणों का निस्तारण

Aarushi Malik, Ajmer jila collector Aarushi Malik, Ajmer, अजमेर जिला कलक्टर, डाॅ. आरूषी मलिक
अजमेर। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषी मलिक के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत आज अजमेर जिले की 7 ग्राम पंचायत में राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित हुए। शिविर में 4927 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया।

डाॅ. आरूषी मलिक के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आज अजमेर के नरवर,  नसीराबाद के रामसर, पीसांगन के गोविंदगढ़, ब्यावर के सुरडिया, किशनगढ़ के पाटन, केकड़ी के खवास एवं सरवाड़ के खीरिया में  राजस्व लोक अदालत शिविर आयोजित हुए।

इस अवसर पर नामन्तरकरण, भूमि विभाजन, भू-प्रबन्ध संबंधी इन्द्राज दुरूस्ती, भू राजस्व संबंधी प्रकरण, स्टाम्प एक्ट, राज्य सरकार व निजी व्यक्तियों के मध्य विचाराधीन विवाद, सीमा व रास्ते संबंधी प्रकरण एवं एक ही कुटुम्ब व सजरे के व्यक्तियों के अधिकारों की घोषणा व निषेधाज्ञा संबंधी प्रकरणों का निस्तारण गया।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 1063168772111767542
item