माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया विंडोज 10 से लैस स्मार्टफोन 'लुमिया 650'

Microsoft, Microsoft Lumia, microsoft lumia 650, microsoft lumia 650 price in india, Smartphones, माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 650
नई दिल्ली। अमेरिकी बहुराष्ट्रीय प्रौद्योगिकी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट ने अपने लूमिया सीरीज का नया स्मार्टफोन 'लूमिया 650' लॉन्च किया है, जो कि विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम वाला स्मार्टफोन है। कंपनी ने स्मार्टफोन की कीमत 199 डॉलर यानि करीब 13 हजार 500 रुपए रखी है। माइक्रोसॉफ्ट के इस स्मार्टफोन 'लूमिया 650' की बिक्री फिलहाल यूरोप के कुछ चुनिंदा बाजारों में गुरूवार से शुरू होगी।

गौरतलब है कि माइक्रोसॉफ्ट 'लूमिया 650' ड्युअल सिम वेरिएंट को कंपनी की भारतीय वेबसाइट पर भी सूचीबद्ध किया गया है और ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 650 के ड्युअल सिम वेरिएंट को भारत में भी शीघ्र ही लॉन्च किया जाएगा। हालांकि लिस्टिंग में हैंडसेट की कीमत का कोई ज़िक्र नहीं किया गया है।

माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 650 में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले है, जिसकी रिजॉल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। प्रोसेसर में 1.3GHz क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 212 होगा, साथ ही 1 जीबी की रैम दी गई है। स्टोरेज में  इसकी 16 जीबी की इंटरनल स्टोरेज है, जिसे एसडी कार्ड की मदद से 200 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 

इसी प्रकार से माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 650 बैटरी 2000mAh की होगी। इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस कैमरा होगा और साथ ही 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है। इस स्मार्टफोन में नैनो सिम का इस्तेमाल किया जा सकता है।
 
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Television 1015355099538379804
item