जैकलिन फर्नांडिज हुई सलमान की 'किक' के लिए मोटी
नई दिल्ली। इस ईद पर आने वाली बॉलीवुड के दबंग सलमान खान की फिल्म किक को लेकर अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिज अपनी सेहत को बढ़ाते हुए पहले से मो...
दरअसल, जैकलिन को फिल्म में अपने किरदार के साथ इंसाफ करने के लिए अपना वजन बढ़ाना पड़ा। जैकलिन को इस फिल्म में एक कॉलेज गर्ल जैसा दिखना था, जिसके लिए उन्हें वजन बढ़ाने के लिए कहा गया था।
जैकलिन की मानें तो वह जीरो साइज नहीं बनाए रख सकी। वह पहले 51 किलो की थी और अब 'किक' के लिए 56 किलोग्राम की हो गई हैं।हांलाकि जैकलिन को अपने मोटे होने से कोई शिकायत नहीं है।