रेलवे रिजर्वेशन में मिलेगी अब एक और सुविधा
नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ट्रेन से सफर से सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक और नई सुविधा देने जा रही है, जो अभी तक काउंटर पर नहीं मिलती। यह...
रेलवे के द्वारा मुसाफिरों को दी जाने वाली इस नई सुविधा में टिकट बुक करने के दौरान यात्री अपनी पसंद का कोच और बर्थ भी चुन सकेंगे। इस सर्विस की शुरुआत 15 अगस्त से नई दिल्ली में की जाएगी। ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा देने वाली रेलवे की वेबसाइट पर अब पहले के मुकाबले काफी तेजी से टिकट कटने शुरू हो गए हैं। इसके साथ ऑनलाइन रिजर्वेशन कराते वक्त आपके लिए कोच और सीट नंबर चुनने के भी विकल्प मौजूद रहेंगे।
नई सुविधा के तहत शताब्दी एक्सप्रेस जैसी गाड़ियों में सफर करने वाले मुसाफिर अपनी पसंद की सीट चुन सकेंगे। कई यात्रियों को कोच तक की दूरी तय करने में मुश्किल होती है। खासकर महिलाओं, बुजुर्गों और शारीरिक रूप से अक्षम यात्रियों को इंजन से लेकर सबसे आखिरी कोच तक पहुंचने में समस्या होती है। नई सुविधा के बाद यह समस्या खत्म हो जाएगी।
उल्लेखनीय है कि रेल मंत्री सदानंद गौड़ा ने अपने बजटीय भाषण में कहा था, '2014-15 वित्त वर्ष में ऑनलाइन टिकटिंग सुविधाओं का विस्तार होगा। लोग ट्रेन, कोच और सीट ऑनलाइन बुक कर सकेंगे।' रेलवे आने वाले दिनों में अनरिजर्व्ड और प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री ऑनलाइन शुरू करने की योजना बना रहा है। रेल बजट की घोषणा के मुताबिक, ट्रेन यात्रा के दौरान यात्रियों को खाने का ज्यादा विकल्प उपलब्ध कराने पर भी रेलवे काम कर रहा है। इसके लिए जल्द ही कुछ लोकप्रिय फूड चेन से समझौता होने की उम्मीद है।
गौरतलब कि इस नई सुविधा के जरिए रेलवे अपने ऑनलाइन टिकटिंग प्लेटफॉर्म को उस स्तर पर ले जाने का है, जिसके तहत लोगों को कोच और सीट चुनने का विकल्प मिलेगा। इसका फायदा यह होगा कि लोगों को लॉटरी सिस्टम से छुट्टी मिल सकेगी।
प्रस्ताव के मुताबिक यात्री को इंटरनेट बुकिंग साइट पर खाने का ऑर्डर करते वक्त अपना नाम, ट्रेन का नाम, कोच और बर्थ नंबर देना होगा और निर्धारित स्टेशन पर उनकी सीट पर खाना मिल जाएगा। पैसे का भुगतान डिलिवरी के वक्त करना होगा। उनके पास पिज्जा, बिरयानी, पास्ता, बर्गर और सैंडविच जैसे कई विकल्प होंगे।