अणदगंज में आयोजित हुआ मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य शिविर
बून्दी । मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य शिविर की श्रृंखला में सोमवार को ग्राम पंचायत अणदगंज के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में शिविर का आयोजन किय...
शिविर मे चिकित्सा विभाग की ओर से द्वारा जामणा व गोद भराई का कार्यक्रम भी किया गया। जिला कलक्टर आनंदी ने महेन्द्र एवं उसकी पत्नी मधु कंवर को जामणा पहनाया और साढी ओढाकर बच्चे को खिलौने भेंट किए। जिला कलक्टर ने गोद भराई कार्यक्रम में सरिता पत्नी रूपनारायण एवं शान्ति पत्नी बबलू को कपडे व चूडिया पहनाई। इस अवसर पर वहां उपस्थिति सभी महिलाओं ने गीत गाए।
शिविर में जिला कलक्टर ने समाज मे लडकी की महत्ता एवं गर्भवती महिलाओं को चिकित्सा जांच के सम्बन्ध में जानकारी देकर जागरूक किया। आशा सहयोगनियों को भी उन्होंने कार्य के प्रति गम्भीर रहने के निर्देश दिये। जिला कलक्टर ने लडकी के जन्म के समय राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही शुभ लक्ष्मी योजना के बारे मे भी बताया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जे.पी. मीणा ने हाईरिस्क महिलाओं को चिन्हित करने, टीकाकरण, कुपोषित बच्चों को बून्दी एमटीसी मे रेफर करने, महिला एवं पुरूष को नसबन्दी करवाने एवं अन्य चिकित्सा विभागीय गतिविधियों की जानकारी दी। शिविर में 44 गर्भवती महिलाओं की जाॅच की गई जिसमें से 11 हाई रिस्क महिलायें थी।
कुपोषित बच्चो के परीक्षण मे कुल 5 बच्चों का परीक्षण किया जिसमे से एक बच्चे को लाल रंग मे आने से उसे बून्दी एमटीसी के लिए रेफर किया। टीकाकरण से वंचित 6 बच्चों के टीके लगाये गये।
अणदगंज की एएनएम कौशल्या कटारिया, एएनएम सलमा बानो, आशा सुपरवाइजर, जीएनएम, लेब-टेक्निशियन,, आशा सहयोगिनीया एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी सेवाएं दी।