जिले में 5051 परीक्षार्थी देगें प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा
बून्दी । राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्राध्यापक (स्कूल शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा 2013 जिला मुख्यालय बून्दी पर 12 जुलाई को प्रातः 10 बज...
परीक्षा समन्वयक अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि बून्दी जिले में कुल 5051 परीक्षार्थी आयोग द्वारा आयोजित विभिन्न विषयों की परीक्षाओं में शामिल होगें। परीक्षा व्यवस्था हेतु परीक्षा केन्द्रो पर केन्द्राधीक्षकों एवं अभिजागरो की नियुक्ति की जा चुकी है। पुलिस व्यवस्था हेतु नोडल अधिकारी एवं निगरानी व्यवस्था हेतु तीन सर्तकता दलो की नियुक्ति की गई है। प्रश्न पत्रों के वितरण के लिए 6-6 परीक्षा केन्द्रो पर तीन उपसमन्वयक दलो का गठन किया गया है। राजकीय विद्यालयो
परीक्षा समन्वयक ने बताया है कि इस परीक्षा हेतु 10 जुलाई से 20 जुलाई तक जिला परिषद बून्दी के कमरा नम्बर 8 में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जिसका टेलीफोन नम्बर 0747-2443755 है। यदि किसी परीक्षार्थी के प्रवेशपत्र में फोटो एवं हस्ताक्षर की त्रुटि हो तो वह नियंत्रण कक्ष में अपनी आईडी एवं दो फोटो के साथ उपस्थित होकर डुप्लीकेट प्रवेशपत्र प्राप्त कर सकता है। परीक्षा के सफल क्रियान्वय हेतु परीक्षा केन्द्रो पर नियुक्त केन्द्राधीक्षक, सर्तकता दल, उप समन्वयक दल एवं पर्यवेक्षको का प्रशिक्षण 10 जुलाई को अपरान्ह 3 बजे कलक्ट्रेट सभागार बून्दी में रखा गया है।
के परीक्षा केन्द्रो पर एक पर्यवेक्षक तथा निजी विद्यालय के परीक्षा केन्द्रो पर दो पर्यवेक्षको की नियुक्ति की गई है।