रसद विभाग ने जब्त किये 14 घरेलू गैस सिलेण्डर
बून्दी । जिला रसद विभाग एवं बीपीसीएल कम्पनी के संयुक्त दल ने बुधवार को बून्दी की 6 रेस्टोरेण्ट एवं मिष्ठान प्रतिष्ठानों पर औचक निरीक्षण ...
https://khabarrn1.blogspot.com/2014/07/14.html
बून्दी । जिला रसद विभाग एवं बीपीसीएल कम्पनी के संयुक्त दल ने बुधवार को बून्दी की 6 रेस्टोरेण्ट एवं मिष्ठान प्रतिष्ठानों पर औचक निरीक्षण कर 14 घरेलू गैस सिलेण्डर जब्त किये। निरीक्षण में पाया गया कि प्रतिष्ठानों पर घरेलू गैस सिलेण्डरों का व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा था।
इस कार्यवाही में द्वारिेका रेस्टोरेण्ट से 3, द्वारिका स्वीट्स एवं नमकीन से 2, न्यू रतन फास्ट फूड सेन्टर से एक, रिसोर्ट डिज्ली वल्र्ड से 2, बिरला रेस्टोरेण्ट से 3 एवं जोधपुर मिष्ठान भण्डार से 3 गैस सिलेण्डर जब्त किये। जांच दल में बीपीसीएल के सहायक प्रबंधक (विक्रय) अजमेर डिवीजन अंशुल कुलश्रेष्ठ, जिला रसद अधिकारी रामेश्वर लाल जाखड़, प्रर्वतन निरीक्षक शिवजीराम जाट, वरिष्ट लिपिक कृष्णमुरारी मीना एंव अरूण गैस एजेन्सी के प्रबंधक आलोक विजय शामिल थे।
इस कार्यवाही में द्वारिेका रेस्टोरेण्ट से 3, द्वारिका स्वीट्स एवं नमकीन से 2, न्यू रतन फास्ट फूड सेन्टर से एक, रिसोर्ट डिज्ली वल्र्ड से 2, बिरला रेस्टोरेण्ट से 3 एवं जोधपुर मिष्ठान भण्डार से 3 गैस सिलेण्डर जब्त किये। जांच दल में बीपीसीएल के सहायक प्रबंधक (विक्रय) अजमेर डिवीजन अंशुल कुलश्रेष्ठ, जिला रसद अधिकारी रामेश्वर लाल जाखड़, प्रर्वतन निरीक्षक शिवजीराम जाट, वरिष्ट लिपिक कृष्णमुरारी मीना एंव अरूण गैस एजेन्सी के प्रबंधक आलोक विजय शामिल थे।