स्पाइसजेट की आकर्षक मानसून सेल, 999 रुपए में बेचेगी टिकट

नई दिल्ली। स्पाइसजेट एयरलाइन ने सस्ते हवाई किराए का एक और ऑफर पेश कर दिया। इस योजना के तहत 10 लाख सीटों की ऑनलाइन सेल का ऐलान किया है। इस...

नई दिल्ली। स्पाइसजेट एयरलाइन ने सस्ते हवाई किराए का एक और ऑफर पेश कर दिया। इस योजना के तहत 10 लाख सीटों की ऑनलाइन सेल का ऐलान किया है। इस सेल में यात्री 999 रुपये के बेस फेयर में टिकट बुक कर सकते हैं।

इस सेल का फायदा उठाने के लिए 8-10 जुलाई के बीच टिकट बुक करनी होगी। यह टिकट 6 जनवरी 2015 से 24 अक्टूबर 2015 के दौरान यात्रा के लिए मान्य होंगी। यह सेल अहमदाबाद, चेन्नई, मुंबई, दिल्ली और बैंगलुरु समेत सभी बड़े शहरों के लिए है।

एयरलाइन ने अपने प्रमोशन में कहा, 'हमारे डोमेस्टिक नेटवर्क पर 999 रुपये से शुरू होने वाले किराए में उड़ान भरें, जो ट्रेन के किराए से कम है।' इससे पहले रेलवे मिनिस्टर डी. वी. सदानंद गौड़ा ने यात्रियों के लिए ट्रेन में सुविधाएं बढ़ाने के लिए कई उपायों की घोषणा की, लेकिन उन्होंने 20 जून को रेल किराए में की गई 14.3 फीसदी की बढ़ोतरी वापस नहीं ली।

स्पाइसजेट इस साल प्राइस वॉर शुरू करने में सबसे आगे रही है। इसके बाद अन्य बजट एयरलाइंस को भी किराए घटाने पड़े हैं जिसके लिए उन्हें अपने मार्जिन के साथ समझौता करना पड़ता है। कलानिधि मारन की स्पाइसजेट ने जनवरी में किराए में 50 पर्सेंट की कटौती की थी और बाद में 1 रुपया के किराए वाला ऑफर लॉन्च किया था।

 एविएशन रेग्युलेटर डीजीसीए ने इस ऑफर पर ऐतराज जताते हुए इसे 'हिंसक' प्राइसिंग कहा था। दरअसल एयर एशिया के आने बाद हवाई किरायों में जंग तेज हो गई है और स्पाइसजेट की इस सेल को प्राइस वॉर के तौर पर भी देखा जा रहा है।


सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

feature 9069493459976338928
item