कूटरचित दस्तावेज से खान एग्रीमेण्ट कराने का मामला दर्ज
बिजौलिया। उपखण्ड के ग्रामदानी गांव काटबड़ा के दलित परिवारों की पुश्तैनी जमीन को ग्रामदान के अध्यक्ष व सचिव द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार करव...
प्राप्त जानकारी के अनुसार काटबड़ा निवासी प्रभु पिता नारायण भील, शम्भू पिता रामा, प्यारा पिता रामा, बालु पिता रामा, गणेश पिता गंगा, प्रभु पिता रामा भील ने ग्रामदान अध्यक्ष स्वरूपा बंजारा, सचिव जयनारायण शर्मा, खनन व्यवसायी नरेश धाकड़, सुगनलाल धाकड़ व रतन बंजारा के खिलाफ मारपीट, जातिगत रूप से प्रताड़ित करने, जान से मारने व गांव से बहिष्कार करवाने की धमकी देने का मामला इस्तगासे के जरिए बिजौलिया थाने में दर्ज करवाया।
आईपीसी धारा 467,468,471,475,420,120 बी व 3 (1) (5) (10) एससी/एसटी एक्ट में दर्ज मामले की जांच माण्डलगढ़ पुलिस उप अधीक्षक रामनिवास गुर्जर कर रहे हैं।
"फर्जी रजिस्ट्री के दो मामले लंबित है इन पर अनुसंधान जारी है। मामले की गहनता से जाँच करके उचित कार्यवाही की जाएगी।" -रामनिवास गुर्जर, डीएसपी, माण्डलगढ़