बेरोजगार युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण आज की महती आवश्यकता - आनंदी

बून्दी ।  देश में बढती हुई जनसंख्या एवं बेरोजगारी हमारे देश के नवयुवको के लिए एक विकट समस्या बनती जा रही है। रोजगार की सीमित संभावनाओं त...

बून्दी ।  देश में बढती हुई जनसंख्या एवं बेरोजगारी हमारे देश के नवयुवको के लिए एक विकट समस्या बनती जा रही है। रोजगार की सीमित संभावनाओं तथा बढ़ती हुई प्रतिस्पर्धा के दौर में युवा पीढी अपना भविष्य तय करने में परेशानी महसूस कर रही है। ये उद्गार जिला कलक्टर आनंदी ने शुक्रवार को यहां गुरूनानक काॅलोनी स्थित बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान (रूडसेटी) के तत्वावधान में आयोजित बेसिक कम्प्युटर कोर्स के तीस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन सत्र में मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए व्यक्त किये।


उन्होनें कहा कि रोजगार के अभाव में ग्रामीण क्षेत्रों से युवा वर्ग का शहरों की ओर पलायन हमारी सामाजिक संरचना पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है। इसीलिए इस वर्ग विश्ेाष के लिए रचनात्मक कार्यक्रमों का सृजन तथा समुचित प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें स्वावलम्बी बनाने के प्रयासों को और अधिक गति प्रदान की महती आवश्यकता है। बून्दी जिले में बेरोजगार युवा वर्ग को पैरो पर खड़ा करने के प्रयासों में बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है। इसके लिए संस्थान प्रबंधन को जिला प्रशासन की ओर से हार्दिक बधाई एवं साधुवाद। उन्होनें कहा कि वर्तमान युग कम्प्युटर का युग है। सभी प्रकार की सेवाएँ कम्प्युटर आधारित हो चुकी है, ऐसे में हर वर्ग के प्रत्येक व्यक्ति को, विशेष रूप से किशोर एवं युवा वर्ग को कम्प्युटर की जानकारी होना बहुत आवश्यक है ।


जिला कलक्टर ने कहा कि सभी प्रकार की सरकारी सेवाएँ भी अब आॅन लाइन हो चुकी है। जनसमस्याओं को दर्ज करने तथा उनका निस्तारण करने की पूरी प्रक्रिया भी आॅन लाइन चुकी है। सभी सेवा सुविधाएँ आॅन लाईन ही प्राप्त की जाने लगी है। इन सेवओं को प्राप्त करने के लिए कम्प्युटर की जानकारी होना बहुत जरूरी है। उन्हें उम्मीद है कि प्रशिक्षित युवक युवतियाँ स्वरोजगार अपनाकर अथवा किसी तरह का जाॅब करके स्वावलम्बी बन अपने परिवार के लिए आजीविका का सहारा बनेगें। उन्होनें सुझाव दिया कि निशक्त युवा आशार्थियों तथा शिक्षित युवाओं के लिए नर्सरी कक्षा के स्कूलों का संचालन व प्रबंधन के अल्पावधि प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित किये जायें।


प्रशिक्षण के समापन सत्र में नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक एस.एल. बिरला ने अपने उद्बोधन में बेरोजगार युवाओं को स्वावलम्बी बनाने हेतु किये जा रहे सार्थक प्रयासों के लिए बडौदा स्वरोजगार विकास संस्थान की सराहना की। उन्होनें कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त युवा अपने ज्ञान में सतत रूप  से वृद्धि करते हुए और अधिक दक्षता प्राप्त कर इस विधा को उद्यम व्यवसाय के रूप में अपनायेगे।


इस अवसर पर प्रशिक्षण प्राप्त युवक युवतियों ने जिला कलक्टर को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कार्यक्रम तथा संस्थान द्वारा की गई व्यवस्थाओं की मुक्त कण्ठ से सराहना की। अधिकांश युवक युवतियों ने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि अपने जीवन में उन्होने पहली बार कम्प्युटर के बारे में जानकारी यही आ कर ली है, जबकि यहां आने से पहले उन्हें कम्प्युटर  के बारे मे कुछ भी जानकारी नहीं थी। प्रशिक्षणार्थियों में बूंदी के जाबिर हुसैन, सीलोर के अशोक बैरवा, सीन्ता के जगदीश मीणा, बून्दी की संगीता शर्मा, रेणु, दुर्गावती सैनी, ज्योति योगी, धोवडा की जसराज कंवर तथा अन्य ने प्रशिक्षण का फीडबैक दिया और इस कार्यक्रम को बहुत उपयोगी बताया।


संस्थान के निदेशक जी. आर. रैगर ने जानकारी देते हुए बताया कि फरवरी 2011 से आंरभ इस संस्थान में बेरोजगार युवक युवतियों को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अब तक विभिन्न ट्रेड्स में 79 बैच के 1925 युवक युवतियां प्रशिक्षण ले चुके है, जिनमें 1020 युवक युवतियां रोजगार से जुड गये है। चालू वित्तीय वर्ष 2013-2014 में अब तक 11 प्रशिक्षण कार्यक्रमों में 276 को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इस कम्प्युटर प्रशिक्षण कार्यक्रम में 25 युवक युवतियों को प्रशिक्षण दिया गया जिनमें दो निशक्त युवा भी शामिल है।


दक्ष प्रशिक्षक अभिषेक वधवा ने बताया कि एक माह की अवधि के प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान उन्होनें कम्प्युटर हार्डवेयर, सोफ्टवेयर, हिंदी व अग्रेजी टंकण, वर्डपेड, बायोडाटा, आवेदन पत्र, नोटपेड, माइक्रोसोफ्ट आॅफिस, वर्ड, पम्पलेट डिजंाईन, विजिटिंग कार्ड, एक्सल, मार्कशीट चार्ट, पावर पाइंट प्रजेन्टेशन, इन्टरनेट, नेटवर्किग, ई-मेल, सोशल साईट्स, आॅन लाइन शोपिंग, इत्यादि की जानकारी दी है। इस मौके पर जिला कलक्टर ने प्रशिक्षित युवक युवतियों को दक्षता प्रमाण पत्र भी वितरित किये। कार्यक्रम में अग्रणी जिला प्रबंधक पी. सी. जैन तथा जन सम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक घनश्याम वर्मा विशेष अतिथि के रूप  में उपस्थित थें।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

मनरेगा श्रमिको ने किया सड़क पर चक्काजाम

 बून्दी ।  देई कस्बे में सोमवार को मनरेगा में चल रहे ग्रेवल सड़क के कार्य को खेतो वालो द्वारा रोकने पर मनरेगा श्रमिको ने देई पंचायत के सामने नैनवां बून्दी मार्ग पर डेढ घंटे तक सड़क पर चक्का...

जिला कलक्टर ने की जन समस्याओं की सुनवाई

बून्दी। राज्य सरकार के निर्देशानुसार आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई तथा समस्याओं के समाधान हेतु गुरूवार को कलक्ट्रेट परिसर स्थित जन सुविधा भवन में सम्पर्क समाधान शिविर आयोजित किया गया। जिला कलक्टर आनंद...

पड़ोसी किरायेदार ने किया पांच वर्षीय की नाबालिक के साथ दुष्कर्म

कोटा ।  कोटा उद्योग नगर थाना क्षेत्र के सुर्य नगर में गुरूवार दोपहर को एक हैवान ने पांच वर्षिय नाबालिक मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घिनौनी घटना को अंजाम दे दिया । पुलिस ने कार्रवाई करते ह...

Watch in VideoComments

Watch in Video

.
News
Related Videos
Health & Fitness
06:00
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Yoga For Kidney Health _ Yoga postures for Kidney Health _ Yoga For Kidneys _ @VENTUNO YOGA
Health & Fitness
04:43
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
8 Best Yoga Poses for Fibromyalgia
Health & Fitness
07:19
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
5 Yoga Poses to relieve heartburn | Yoga for acidity
Health & Fitness
03:05
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence
5 Yoga poses to work on your Shoulders | Asanas To Deal with Shoulder Pain | Basic Yoga Sequence

Comments




item