ग्रामवासियों से रूबरू हुई जिला कलक्टर
बूंदी । ग्रामीण क्षेत्रों के आमजनों की सरकारी विभागों से संबंधित सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत समस्याओं की सुनवाई तथा उनका त्वरित निस्तारण के...
बूंदी । ग्रामीण क्षेत्रों के आमजनों की सरकारी विभागों से संबंधित सार्वजनिक एवं व्यक्तिगत समस्याओं की सुनवाई तथा उनका त्वरित निस्तारण के लिए शुक्रवार को केशवरायपाटन ब्लाॅक के मायजा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चैपाल का आयोजन किया गया। जिसमें जिला कलक्टर आंनदी ग्रामवासियों से सीधे रूबरू हुई । उन्होंने ग्रामीण जनों की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना और मौके पर उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को समाधान के निर्देश भी दिये।
पंचायत के राजीव गांधी सेवा केन्द्र में आयोजित रात्रि चैपाल में पहुंची जिला कलक्टर को ग्रामवासियों ने अपनी व्यक्तिगत एवं सार्वजनिक समस्याओं से अवगत कराया। किसी ने रास्ते का विवाद निपटाने के लिए अर्जी दी, तो किसी ने अतिक्रमण हटाने के लिए कहा। कुछ ग्रामवासियों ने गांव में कीचड की समस्या की ओर जिला कलक्टर का ध्यान दिलाया। तथा गांव में सीसी सडक अथवा खरंजा एवं नाली निर्माण के लिए आग्रह किया। चैपाल में कुछ ग्रामवासियों ने धोरों को बहाल करने की मांग की, तो किसी ने राशन की दुकान समय पर नहीं खुलने शिकायत की।
चैपाल में जिला कलक्टर ने ग्रामीणजनों से कहा कि वे पेयजल संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान के लिए जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अभियंताओं से सीधे संपर्क कर सकते हैं। पेयजल संबंधित समस्याओं को टोल फ्री नम्बर 1800 180 6088 पर भी दर्ज करवाया जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि विद्युत संबंधित शिकवा शिकायत के लिए विद्युत विभाग के अभियन्ताओं से उनके मोबाईल फोन अथवा टोल फ्री नम्बर 1800 180 6512 पर भी संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की गर्भवती महिलाओं का प्रसव चिकित्सा संस्थाओं में ही करवाये।
रात्रि चैपाल में उपस्थित रहे विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा विभागीय योनजाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी दी तथा जरूरतमंद एवं पात्रा आशार्थियों के आवेदन पत्रा भी तैयार करवाये गये। समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्धावस्था पेंशन के 12, पालनहार योजना के दो आवेदन भरवाये गये। अनुजा निगम द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी तथा आवेदन पत्रा तैयार करवाये गये।