केसीसी के दो लाख दस हजार रूपये की लूट,वारदात को अंजाम देकर लूटेरे फरार
बून्दी । देई थाना क्षेत्र के मीणा की झोपडिया गांव निवासी एक युवक व वृद्धा से जेतपुर गांव के पास शनिवार को मोटरसाईकिल सवार दो लुटरो ने दो ...

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की शुरूआत की। इस बारे मे लूट के शिकार बने युवक तीस वर्षीय युवक प्रकाश मीणा पुत्र छोटूलाल निवासी मीणा की झोपडिया ने बताया कि शनिवार को दिन के समय देई स्थित बडौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक की शाखा मे अपनी ताई धापू बाई पत्नि कजोड की केसीसी के दो लाख दस हजार रूपये जमा करवाने आया था। लेकीन शनिवार होने के कारण बैंक वालो ने समय पर नही आने के कारण उसके पेसे जमा नही किए। इस पर दोनो वापस अपनी मोटरसाईकि से गांव लोट रहे थे।
रास्ते मे जेतपुर गांव के आगे धनकपुरा रोड पर मोटरसाईकिल पर चलते समय पीछे से आई मोटरसाईकिल जिस पर सवार दो लोग जिन्होने अपने मुंह व सिर को कपडो से ढक रखा था। उन्होने युवक की मोटरसाईकिल के बराबर अपनी मोटरसाईकिल लेकर युवक के बांये हाथ पर लोहे के सरिये से वार किया। जिससे वह मोटरसाईकिल सहित नीचे गिर गया। वृद्धा धापू बाई ने रूपयो की पोटली को अपने हाथो मे जकड लिया।एक लुटेरे ने मोटरसाईकिल से नीचे उतर कर धापू बाई को लात मार वृद्धा से रूपयो की पोटली छीन ली।
इस बीच दूसरे लुटेरे ने मोटरसाईकिल सवार ने मोटरसाईकिल को घूमा लिया। जिस पर सवार होकर लुटेरे तलवास के जंगल की ओर फरार हो गये। घटना के बाद जेतपुर के ग्रामीणो के साथ दोनो देई थाने आये व थाने मे अपने साथ बीती बताई। पुलिस ने युवक की चोट का मेडिकल करवाया। व रिपोर्ट पर मामला लूट३९२ व ३४ मे दर्ज कर जांच की शुरूआत की। देई थाने मे घटना की जानकारी पर नैनवां पुलिस उपाधीक्षक वीरेन्द्र जाखड पहुंचे जहां से वह घटना स्थल का निरीक्षण करने गए।