बून्दी । श्याम परिवार देई के द्वितीय वार्षिक उत्सव पर शुक्रवार रात्रि को आयोजित श्याम भजन संध्या में देर रात्रि तक श्याम के श्रद्धालु भजनो ...
बून्दी । श्याम परिवार देई के द्वितीय वार्षिक उत्सव पर शुक्रवार रात्रि को आयोजित श्याम भजन संध्या में देर रात्रि तक श्याम के श्रद्धालु भजनो की धुन पर थिरकते रहे। भजन संध्या की शुरूआत श्याम भजन गायक योगेन्द्र सोनी द्वारा गणेश वंदना के साथ की व सुनील शर्मा द्वारा कीर्तन की है रात बाबा आज थान्हां आणो छ गाया। इसके बाद छप्पन भोग भजन के साथ सजी धजी महिलाओ ने श्याम बाबा के छप्पन भोग को प्रसाद को अर्पित किया।

कोलकाता से आये श्याम भजन गायक संजय मित्तल ने जब कोई नही आता मेरा श्याम आता है मेरे दुख के दिनो मे बडा काम आता है,ओ कन्हैया तेरी मेहरबानी रही जब तक यह जिन्दगानी रहे,हारे के सहारे आजा जेसे भजनो पर लोगो को देर रात्रि तक झूमने पर मजबूर कर दिया। मित्तल के बाद जयपुर की गायिका रजनी राजस्थानी ने एक से बढकर एक भजनो की प्रस्तुतियां देकर बाबा के दीवानो को देर रात तक जमाए रखा। भजन संध्या के समापन पर आरतीकर प्रसाद वितरण किया गया।
कृष्णा यूथ क्लब व राधेरानी जन सेवा समिति द्वारा भजन संध्या के दोरान आने वाले श्रद्धालुओ को शीतल पेय पिलाया गया। लॉटरी निकाल कर बनाया छप्पन भोग श्याम परिवार सदस्यो द्वारा बाबा के छप्पन भोगे के लिए महिलाओ द्वारा विभिन्न प्रकार के पकवानो की लॉटरी निकलवाई गई। जिसमे जो व्यजंन महिलाओ को मिले महिलाओ ने वह घरो से बनाकर छप्पन भोगे के लिए लेकर आई। इस तरह २०१ महिलाओ ने सिर पर भोग रखकर बाबा की परिक्रमा कर छप्पन भोग की आकर्षक झांकी सजाई गई।