बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण देगा जिला उद्योग केन्द्र
बून्दी । जिले के बेरोजगार युवाओं को स्वयं का उद्यम, सेवा, व्यवसाय स्थापित करने के लिए दक्षता आधारित उद्यमियता विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत...
जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक ने एक विज्ञप्ति में बताया कि आवेदक अपना सम्पूर्ण बायोडाटा सादे कागज पर मय अपनी अंकतालिका, प्रमाण पत्र, राशन कार्ड एवं मूलनिवास की फोटो प्रति सहित अपना आवेदन पत्र कार्यालय में 10 जून तक जमा करा सकते है। इस प्रशिक्षण के लिए सामान्य श्रेणी के आवेदको से दो सौ रूपये तथा अनुसूचितजाति, जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग, विकलांग, भूतपूर्व सैनिक, महिला आवेदको से सौ रूपये शुल्क आवेदन पत्र के साथ लिया जाएगा। जिन युवक युवतियों ने इस कार्यालय के माध्यम से पूर्व में तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है वे पुनः आवेदन नहीं करेगें।
उन्होनें बताया कि इस कार्यक्रम को चलाने हेतु सुदृढ़ स्वयं सेवी संस्थान की सेवाऐं लिया जाना प्रस्तावित है। इच्छुक अनुभवी स्वयं सेवा संस्थान जिनके पास आधारभूत सुविधाएं है तथा जिन्होनें पूर्व में कार्यालय द्वारा संचालित प्रशिक्षणों का सफलतापूर्वक संचालित किया है, वे संस्थान तथा प्रशिक्षण देने हेतु कुशल दक्ष क्राफ्ट मेन भी अपना आवेदन पत्र 10 जून तक कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है।
बेरोजगार महिलाओं को रोजगार हेतु प्रशिक्षण । जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्धक जी.एस. त्रिवेदी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि गृह उद्योग योजनान्तर्गत वर्ष 2014-15 में विभिन्न व्यवसायों में जिले की बेरोजगार महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु प्रशिक्षण दिया जावेगा। उन्होनें बताया कि जिले की इच्छुक स्वयं सेवी संस्थायें जिन्होनें पूर्व में कार्यालय की योजनाओं में संतोषप्रद कार्य किया है वे निर्धारित प्र्रपत्र में अपना आवेदन पत्र 5 जून तक उद्योग केन्द्र कार्यालय में जमा करवा सकते है।