पड़ोसी किरायेदार ने किया पांच वर्षीय की नाबालिक के साथ दुष्कर्म
कोटा । कोटा उद्योग नगर थाना क्षेत्र के सुर्य नगर में गुरूवार दोपहर को एक हैवान ने पांच वर्षिय नाबालिक मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म की घिनौ...
.jpg)
पुलिस प्रशासन पर सवालया निशांन खडा होता कि
आखिर कबतक पुलिस महिलाओ के साथ हो रहे दुष्कर्म क़ी घटनाओ पर अंकुश क्यो नही लगा पा रही है। ज़ानकारी के अनूसार घटना के समय बच्ची के माता पिता मजदूरी करने गये थे ।और बच्ची मौसी के घर पर थी तभी आरोपी गौतम वाल्मीकि ने बच्ची को खिलाने के बहाने अपने साथ ले गया ।
और इस वैहशियाना हरकत को अंजाम दे दिया और मोके पर फरार होगया। जब बच्ची रोती बिलखती अपनी मौसी के पास पहुंची लहूलुहान हालत मे रोती बच्ची को देख मौसी को सारा मामला समझ आ गया । उसने बच्ची के परिजनों के साथ थाने पहुंचकर सारी घटना बताईं ।
शहर मे लागातार नाबालिक व मासूम बच्चियों के साथ दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे है। आखिर कबतक ऐसे ही ये बच्चियां वेश्यी दरिंदों का शिकार बनती रहेगी ।बढ़ती दुष्कर्म की घटनाओं पर आखिर पुलिस क्यों नही शिकंजा कस पा रहीं हें। पीड़िता की हालत बिगड़ी हुई है। जिसे उपचार के लिए शहर अस्पताल मे भर्ती कराया गया है