कमरे का ताला तोडकर नकदी ले उडे चोर

बून्दी । देई कस्बे की नसियां कोलोनी में गुरूवार रात्रि को कमरे का ताला तोडकर  चोर ग्यारह हजार रूपये नकद चुराकर ले गये। समिधि निवासी शम्भूस...

बून्दी । देई कस्बे की नसियां कोलोनी में गुरूवार रात्रि को कमरे का ताला तोडकर  चोर ग्यारह हजार रूपये नकद चुराकर ले गये। समिधि निवासी शम्भूसिंह पुत्र इन्द्रसिंह कोलोनी में रमेश मेवाडा के घर पर बहार के कमरे में किराये से रहता है व पोहे का ठेला लगाता है। गुरूवार रात्रि को कस्बे मे ही एक शादी मे भाग लेने के लिए गया हुआ था।

इस बीच चोरो ने कमरे का ताला तोडकर कमरे मे रखे गल्ले से ग्यारह हजार रूपये नकद चुराकर ले गये। घर आने पर कमरे का सारा सामान बिखरा  हुआ था व कमरे के गेट का ताला टूटा हुआ देखकर जब शम्भूसिंह ने अपने पेसे संभाले तो गल्ले से पेसे गायब मिले। मामले की रिपोर्ट देई थाने मे दर्ज करवाई गई। उल्लेखनीय है कि कस्बे मे एक के बाद एक चोरी की वारदाते हो रही है। जिसके चलते लोगो मे चोरी का भय सताने लगा है।

इससे पूर्व कस्बे की मालियो की गली मे से२८ अप्रैल की रात को रामराज माली के घर पच्चीस हजार नकदी  जेवर सहित व गढ की टेक के नीचे से राजेश बाई पत्नि बलबीर के मकान से  एक अप्रैल को नब्बे हजार के जेवर चुराकर ले गये । इससे पहले विवेकानन्द सर्कि ल से एक मोटरसाईकिल व अस्पताल परिसर से चार  मोटरसाईकिले चोर चुराकर ले गये है।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Kota 1462773248773819831
item