भारत को हरा श्रीलंका बना विश्व टी20 चैंपियन

मीरपुर। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भारत को 6 विकेट से हराकर श्रीलंका वर्ल्ड चैंपियन बन गया है। भारत के 130 रनों का पीछा करते...

मीरपुर। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में भारत को 6 विकेट से हराकर श्रीलंका वर्ल्ड चैंपियन बन गया है। भारत के 130 रनों का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 17.5 ओवर में 4 विकेट पर 132 रन बना लिए।

भारतीय पारी के आखिरी ओवर गेंदबाजों के तूफानी प्रदर्शन के बाद कुमार संगकारा की नाबाद 52 रन की पारी के बूते श्रीलंका ने वनडे क्रिकेट के वर्ल्ड चैंपियन को मात दे दी। बेहतरीन गेंदबाजी के बाद कुमार संगकारा (नाबाद 52) की पारी की बदौलत श्रीलंका ने भारत को आईसीसी विश्व टी20 चैंपियनशिप के फाइनल में छह विकेट से हराकर खिताब जीता। श्रीलंका ने 131 रन के लक्ष्य को 17.5 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल किया।

इससे पहले विराट कोहली की 58 गेंदों पर 77 रन की पारी के बावजूद भारत श्रीलंका के खिलाफ चार विकेट पर 130 रन ही बना पाया। कोहली को छोड़कर भारत के अन्य बल्लेबाजों ने श्रीलंका के तेज और स्पिन आक्रमण के सामने बेहद धीमी बल्लेबाजी की। इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि भारतीय पारी में चारों छक्के कोहली ने जमाए और आठ में से पांच चौके उनके बल्ले से निकले।

कोहली ने रोहित शर्मा (26 गेंद पर 29 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 60 और युवराज सिंह (21 गेंद पर 11 रन) के साथ तीसरे विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी की। कप्तान महेंद्र सिंह धौनी भी आखिरी दो ओवरों में तेजी से रन बनाने में नाकाम रहे और सात गेंदों पर चार रन बनाकर नाबाद रहे।

आलम यह था कि भारतीय बल्लेबाज आखिरी चार ओवरों में गेंद को सीमा रेखा तक नहीं पहुंचा पाए, लेकिन इस बीच 24 गेंदों में कोहली को केवल नौ गेंद ही खेलने को मिली। श्रीलंका के गेंदबाजों की तारीफ करनी होगी जिन्होंने आखिरी चार ओवरों में केवल 19 रन दिए।

भारतीय रन मशीन कोहली ने दूसरे ओवर में क्रीज पर कदम रखा। अंजिक्य रहाणे पहले ओवर में कुछ असहज पल बिताने के बाद अगले ओवर में एंजेलो मैथ्यूज की गेंद विकेट पर खेल गये। श्रीलंकाई कप्तान लेसिथ मालिंगा ने नुवान कुलशेखरा और मैथ्यूज के पहले चार किफायती ओवरों के बाद पांचवें ओवर में सचित्र सेनानायके के रूप में पहली बार स्पिन आक्रमण लगाया।

रोहित ने इस ओवर में डीप स्क्वायर लेग और फिर मालिंगा पर उनके सिर के ऊपर से चौका जमाया। इससे पहले कोहली ने तीसरे ओवर में कुलशेखरा की गेंद मिडविकेट से चार रन के लिए भेजी थी। पावरप्ले में भारत की तरफ से केवल इन तीन अवसरों पर ही गेंद सीमा रेखा तक गई। इन छह ओवरों में भारत ने एक विकेट पर 31 रन बनाए।

बाएं हाथ के स्पिनर रंगना हेराथ ने इसके तुरंत बाद गेंद संभाली। उनकी पहली गेंद पर कोहली को जीवनदान मिला। मालिंगा मिड आन पर उनका कैच लेने में नाकाम रहे। भारतीय बल्लेबाज ने इसी ओवर की आखिरी गेंद मिड आफ पर छक्के के लिए भेजकर इसका शानदार जश्न मनाया।


सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Sports 8905756218961552073
item