चुनाव कर्मी सुविधा केन्द्रों पर डाक मत पत्र से कर सकेगे मतदान

बून्दी, । निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में चुनाव में लगे कार्मिको को डाक मतपत्र से मतदान की व्यवस्था की गई है । जिला निर्वाचन अधिक...

बून्दी, । निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में चुनाव में लगे कार्मिको को डाक मतपत्र से मतदान की व्यवस्था की गई है । जिला निर्वाचन अधिकारी आनंदी ने बताया कि मतदान अधिकारियों के प्रथम प्रशिक्षण के समय सभी पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय से डाक मतपत्र प्रकोष्ठ द्वारा  फार्म 12 फरवाकर प्राप्त किये गये है, उन्हें द्वितीय प्रशिक्षण के समय डाक मतपत्र उपलब्ध कराये जावेगें ।  डाक मतपत्र प्रकोष्ठ प्रभारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (सीलिंग) आर.डी.मीणा ने बताया कि चुनाव में मतदान अधिकारियों को डाक मतपत्र से मतदान हेतु प्रत्येक प्रशिक्षण केन्द्र पुलिस आडिटोरियम, डिस्ट्रिक्ट क्लब एवं सीनियर हायर सैकण्डरी स्कूल पर सुविधा केन्द्र (फेसिलिटेशन सेन्टर) बनाये जायेंगे, जिनमें तीनों विधानसभा क्षेत्रों बून्दी, हिण्डोली एवं केशोरायपाटन के लिए नियुक्त किये गये मतदान अधिकारियों को डाक मतपत्र से मतदान की व्यवस्था की गई है ।  सुविधा केन्द्रों पर संबंधित अधिकारी मतदान में लगे अधिकारियों द्वारा डाक मतपत्र उपलब्ध कराते समय मतदान  फोटो पहचान पत्र (ईपीक कार्ड) या अन्य फोटो दस्तावेज के आधार पर उसकी पहचान का सत्यापन कर रजिस्टर में हस्ताक्षर लिये जायेंगे । तत्पश्चात् मतदाता प्रारूप 13 ‘‘क’’ में निर्वाचक की घोषणा पर अपेक्षित पूर्ति कर, केन्द्र पर नियुक्त राजपत्रित अधिकारी से सत्यापन करायेंगे । इस हेतु डिस्ट्रिक्ट क्लब बून्दी में उप पंजीयक नोडल अधिकारी तथा रोहिणी माहेश्वरी, डॉ वंदना आकोदिया, नीतू चैधरी, सुन्दरलाल बसवाल, राजपत्रित अधिकारी इसी प्रकार पुलिस आडिटोरियम में तारचंद दायमा निरीक्षक राजस्व लेखा नोडल अधिकारी, डॉ. श्वेता आचार्य, डॉ  . हेमलता कुमावत, प्रतिभा किरण राजपत्रित अधिकारी तथा सीनियर हायर सैकण्डरी स्कूल में नवरतन शर्मा नोडल अधिकारी, डॉ  . मोनिका चैधरी, महिमा शर्मा राजपत्रित अधिकारी के पर पर नियुक्त किया गया है ।   चुनाव कर्मी निर्वाचन की घोषणा के सत्यापन के उपरांत मतदाता वोटिंग कम्पार्टमेन्ट में जाकर गोपनीय रूप से डाक मतपत्र पर निशान लगायेंगे तथा मतपत्र लिफाफा ‘‘क’’ (प्रारूप- 13 ख) में रखकर वहाँ  उपलब्ध गम स्टीक से चिपका कर इसे घोषणा (प्रारूप-13 क) के साथ बडे लिफाफा ‘‘ख’’ (प्रारूप-13 ग) में रखकर गम स्टिक से चिपका कर मतपेटी मे डालेंगे । समस्त मतदाता के बांऐ हाथ की तर्जनी अंगुली पर अमिट स्याही से निशान लगाया जायेगा । उपरोक्त कार्यवाही की वीडियोग्राफी भी की जावेगी ।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Kota 3118473676035410142
item