सूने मकान से गहने व नकदी चोरी
बून्दी देई कस्बे के सत्यनारायण मंदिर के पास एक सूने मकान से रविवार रात्रि को अज्ञात चोर मकान का ताला तोडकर करीब सवा लाख रूपये के गहने व ब...
https://khabarrn1.blogspot.com/2014/02/blog-post_25.html
बून्दी देई कस्बे के सत्यनारायण मंदिर के पास एक सूने मकान से रविवार रात्रि को अज्ञात चोर मकान का ताला तोडकर करीब सवा लाख रूपये के गहने व बारह हजार रूपये नकद चुराकर ले गये। सोमवार सुबह पडोसियो को चोरी की जानकारी मिलने पर पुलिस व मालिक को सूचना दी। इस पर मोके पर पुलिस पहुंची व मोके का जायजा लिया। जानकारी के अनुसार राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बालिका देई मे कोटा निवासी मनीषा शर्मा पत्नि हरिओम शर्मा अध्यापिका पढाती है। उसने यहां पर चन्द्रप्रकाश शर्मा का मकान किराया पर ले रखा था। शनिवार शाम छह बजे के बाद घर के सभी सदस्य कोटा चले गये। मोके का फायदा उठाकर चोरो ने मेन गेट का दरवाजा तोडकर घर के अंदर कमरे मे रखे दीवान बेड को ऊंचा कर अंदर रखे बक्से का ताला तोडकर बक्से से सोने के टोप्स,अंगूठी, दो लोंग,चांदी की बिछूडिया तीन,तोडिया तीन जोडी, चांदी के सिक्के सात,गिन्नी तीन व बारह हजार रूपये नकद चुराकर ले गये। चोरो ने घर की सभी लाइटे जलाकर छोड दी साथ ही चोरो ने घर के अन्य कमरो मे भी सामानो को अस्त व्यस्त कर दिया। पडोसियो की सूचना पर मोके पर थानाधिकारी एसआई संजय कुमार ,एसआई गोकूलराम ने जायजा लिया।