क्षेत्र के खेतों में लहलहा रहीं है खुशीयों की फसल

भागवा गांव के एक खेत में लहलहा रहीं रायड़े की फसल। बालोतरा/सिवाना। इस बार बारिश के मौसम में लगातार बारिश व आखिरी समय हुई अच्छी बारिश स...

भागवा गांव के एक खेत में लहलहा रहीं रायड़े की फसल।
बालोतरा/सिवाना। इस बार बारिश के मौसम में लगातार बारिश व आखिरी समय हुई अच्छी बारिश से बिना सिंचिंत क्षेत्रों के खेतों में की जमीनों में भी नमी बनी हुई है। ऐसे में किसानों ने सेवज वाले खेतों में रायड़ा, गेहूं व चने की बुवाई की है। इन सेवज के खेतों में भी रायड़ा, गेहूं व चने की अच्छी पैदावार होने की उम्मीद है।

बालोतरा उपखंड के क्षेत्रों में सिंचित क्षेत्र व सेवज के इलाकों में इस बार रबी की बंपर फसल होने की आस में किसान प्रसन्न हैं। अब तक मौसम का रुख सही रहने से काश्तकारों को इस बार अच्छी पैदावार की उम्मीद है। इधर पहले जहां जीरे की बुवाई ज्यादा होती थी, उन गांवों में अनार के प्रति काश्तकारों का रुझान बढऩे से जीरे की बुवाई इस बार घटी है। हालांकि गेहूं व रायड़े की बुवाई इस बार काश्तकारों ने ज्यादा की है।

इस बार जीरे की फसल होगी कम

कृषि विशेषज्ञों के अनुसार इस बार बालोतरा क्षेत्र में जीरे की कम बुवाई हुई है। इसका पहला कारण तो यह है कि अगस्त-सितंबर माह में हुई बारिश से जमीन की नमी बढ़ गई थी, इस कारण जमीन जीरे की बुवाई के अनुकूल नहीं रही। वहीं जीरा बुवाई क्षेत्र असाड़ा व जागसा क्षेत्र के काश्तकारों की रुचि अनार व अरंडी की ओर ज्यादा होने से खेतों में अनार की पैदावार हो रही है। ऐसे में इस क्षेत्र में जीरे का उत्पादन घटने की संभावना है।

यहां लहलहा रहीं है रबीं की फसलें

बालोतरा उपखंड क्षेत्र के आसोतरा, कीटनोद, पारलू, सराणा, बिठूजा, असाडा, टापरा, जागसा व आसपास का क्षेत्र ही अब पूर्ण सिंचिंत क्षेत्र रह गया है। यहां रबी की अच्छी पैदावार की आशा है। भूजल गर्भ में चले जाने से पूर्ण सिंचित क्षेत्र लगातार कम होता जा रहा है। वहीं आंशिक सिंचित पाटोदी, रेवाड़ा, बलाऊ जाटी, मेवानगर में भी रायड़े व गेहूं की अच्छी फसलें लहलहा रही हैं। इन क्षेत्र में 4 हजार हैक्टेयर में गेहूं, 3 से 4 हजार हैक्टेयर में ही रायड़ा, 2 हजार हैक्टेयर में जीरा, पांच सौ हैक्टेयर में ईसबगोल व अन्य क्षेत्र में हरा चारा व सब्जियों की फसलें अच्छी स्थिति में है।


(सभी अपडेट के लिए हमें Facebook और Twitter पर फ़ॉलो करें)

 

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Jodhpur 1519256312376832561
item