विधवा को निर्वस्त्र कर खंभे से बांधा

चित्तौड़गढ़। संपत्ति विवाद के चलते चित्तौड़गढ़ जिले के नरसिंहपुरा गांव में एक परिवार के लोगों ने ही एक विधवा को निर्वस्त्र कर खंभे से बां...

चित्तौड़गढ़। संपत्ति विवाद के चलते चित्तौड़गढ़ जिले के नरसिंहपुरा गांव में एक परिवार के लोगों ने ही एक विधवा को निर्वस्त्र कर खंभे से बांध दिया। इसके अलावा आरोपियों ने विधवा महिला से मारपीट भी की।

इस दौरान गांव का कोई भी व्यक्ति महिला को बचाने के लिए आगे नहीं आया। बाद में पीड़िता की बहू खंभे से खोलकर उसे घर ले गई।आरोपियों ने पीड़िता की पुत्रवधू से भी मारपीट की। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अनुसार चित्ताैड़गढ़ जिले के बड़ी सादड़ी थानान्तर्गत नरसिंहपुरा गांव में मंगलवार सुबह पीड़िता किसी काम से गांव में जा रही थी। इसी दौरान उसका ससुर प्रभुलाल, देवर सुरेश और ननद पुष्पा आए और बाल पकड़ कर उसे घर के अंदर ले गए। इसके बाद उन्होंने पीड़िता से जमकर मारपीट की और उसे निर्वस्त्र कर दिया। आरोपी यहीं नहीं रूके और उन्होंने पीड़िता को घर के बाहर खंभे से बांध दिया।

गौरतलब है कि पीड़िता के पति की मौत हो चुकी है। इस दौरान गांव का कोई भी व्यक्ति पीड़िता को बचाने आगे नहीं आया। कुछ देर बाद पीड़िता की पुत्रवधू ने हिम्मत कर उसे खंभे से खोला और घर के अंदर लेकर गई। इस दौरान आरोपियों ने उससे भी मारपीट की।

इस संबंध में बड़ी सादड़ी थाने में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया है, हालांकि पुलिस ने अभी तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 9162614116326711292
item