रालेगण सिद्धी में जश्न का माहौल

नई दिल्ली। सरकारी महकमे में भ्रष्टाचार के खिलाफ जन आंदोलनों से उपजे ऐतिहासिक लोकपाल विधेयक को आज संसद की मंजूरी मिलने के साथ अन्ना हजारे...

नई दिल्ली। सरकारी महकमे में भ्रष्टाचार के खिलाफ जन आंदोलनों से उपजे ऐतिहासिक लोकपाल विधेयक को आज संसद की मंजूरी मिलने के साथ अन्ना हजारे ने अपना अनशन तोड़ दिया, जिसके बाद अनशन पर बैठे अन्ना हजारे के गांव रालेगण सिद्धि में ख़ुशी की लहर दौड़ गई और यहां जश्न का माहौल बना हुआ है।

अन्ना ने इस मौके पर पूरे देश को बधाई दी है। जन लोकपाल विधेयक की मांग को लेकर अनशन कर रहे प्रख्यात समाजसेवी अन्ना हजारे लोकपाल विधेयक पर हो रही बहस पर लगातार नजर बनाए हुए थे। अन्ना हजारे के अनशन स्थल पर टेलीविजन सेट का इंतजाम किया गया था जिस पर अन्ना राज्यसभा में हो रही बहस का सीधा प्रसारण देख रहे थे।

उल्लेखनीय है कि अन्ना जन लोकपाल विधेयक को जल्द से जल्द पारित कराने की मांग को लेकर 10 दिसंबर से अपने गांव रालेगण सिद्धि में अनशन पर हैं। अन्ना सरकार द्वारा लाए गए संशोधित लोकपाल का पहले ही समर्थन कर चुके हैं।

दो साल पहले भी इस बिल को लेकर मांग उठाई गई थी। बिल पेश होते ही सदन में हंगामे की भेंट चढ़ गया था और कई दलों ने इसका जमकर विरोध किया था।


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 1148063856578087578
item