2013 की उपलब्धियों के साथ इंटेल ने पेश की आगामी साल की विस्तृत श्रंखला
जयपुर। भारत में इंटेल ने आज अपनी ईयर-एंड ब्रीफिंग में 2013 के परिणामों के साथ 2014 के लिए अपने अनुमान बताए। इस दौरान 2014 में कंप्यूटिंग ...
साल 2013 में कंपनी की गतिविधियों व उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए इंटेल के दक्षिण एशियाई स्ट्रेट्जिक इनीशिएटिव्स एवं पीबीएस के डायरेक्टर राजीव भल्ला ने बताया कि 2013 में इंटेल ने भारत में लोगों के तकनीक के द्वारा जुडऩे में मदद करने और मुख्य मुद्दे जैसे शिक्षा और प्रशिक्षण के समाधान के लिए किफायती समाधान पेश करने के लिए उद्योगों और सरकार के साथ काम किया है।
इस परिवर्तन को लाने के लिए इंटेल ने पिछले वर्ष रचनात्मकता पर केन्द्रित और अगली पीढ़ी के प्रोसेसर्स पर आधारित आकर्षक उत्पादों की एक श्रृंखला का लॉन्च किया था, जो अधिक तीव्र, पतले और पोर्टेबल उपकरणों के नए युग के लिए आधार बन गई।
उन्होंने बताया कि हम टेबलेट और टू-इन-वन स्पेस में आगे की ओर बढऩा जारी रखेंगे। इसे छुएं, इस पर टाईप करें और इससे बातें करें- ये उपकरण मल्टीटास्किंग पॉवरहाउस हैं, जो हमें इन्टरेक्शन की नई संभावनाएं पेश करेंगे। इंटेल भारत में हमेशा से ही डिजिटल साक्षरता को बढ़ाने की दिशा में कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध रहा है, और यह आगे भी ऐसा ही करता रहेगा।