फेसबुक में एक और बदलाव, हाइड ऑल की जगह अब अनफ़ॉलो
जयपुर। सोशल नेट्वर्किंग साइट फेसबुक ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी ने चेंज करते हुए अपने यूजर्स के लिए एक और प्राइवेसी आॉप्शन उपलब्ध कराया है।...
हालाँकि इससे पहले भी यहाँ 'हाइड ऑल फ्रॉम' का ऑप्शन था, जिससे फेसबुक यूजर अपने किसी फ्रेंड के स्टेटस अथवा उसके द्वारा अपलोड किए गए कंटेंट को ब्लॉक कर सकता है। अब नए ऑप्शन 'अनफॉलो' से फेसबुक यूजर अपने फ्रेंडलिस्ट में से किसी फ्रेंड को अनफ्रेंड किए बिना ही उसकी एक्टिविटी को अपने वाल या टाइमलाइन से दूर रख सकता है।
फेसबुक ने एक ईमेल में जारी कर अपने यूजर्स को बताया है कि कि इस बदलाव से लोगों को अपने फेसबुक के न्यूजफीड को कस्टमाइज करने में मदद मिलेगी। फेसबुक के इस नए ऑप्शन से फायदा ये होगा कि अब आप अपने किसी फ्रेंड को 'अनफॉलो' करेंगे, तो उसके फेसबुक अपडेट आपके अकाउंट की न्यूजफीड में नजर नहीं आएँगे।