क्ले क्राफ्ट इंडिया का टपरी टी हाउस से गठबंधन
जयपुर। बोन चायना एवं सिरेमिक टेबलवेयर निमार्ता कंपनी क्ले क्राफ्ट इंडिया ने जयपुर स्थित टपरी टी हाउस के गठबंधन की घोषण की। इस गठबंधन के त...
क्ले क्राफ्ट इंडिया ने एक अनूठे मग्स को प्रस्तुत किया है और आने वाले समय में इसी तरह टपरी के ग्राहकों को चाय पीने के नए अनुभव प्रदान करती रहेगी। भविष्य में मुगल, यूरोपिय, 22 कैरट गोल्ड प्लेटेड और शाही अंदाज के टी-सेट्स टपरी टी हाउस के लिए प्रस्तुत करने कि योजना भी है।
क्ले क्राफ्ट इंडिया के प्रबंध निदेशक राजेश अग्रवाल ने कहा, टपरी टी हाउस के साथ किये गए इस गठबंधन ने हमारे सभी तरह के ग्राहकों को सेवा देने कि क्षमता में और बढ़ावा दिया है। यह गठबंधन के तहत, हमारे डिजाइनर को उनकी क्षमता दिखाने का अच्छा अवसर मिला है। हमारे लिए टपरी के ग्राहकों से हमारे नए उत्पादों के बारे में प्रतिपुष्टि पाने का यह अच्छा मौका भी है। इसके लिए हम टपरी के प्रबंधन टीम के आभारी रहेंगे।
टपरी टी हाउस के निदेशक अंकित बोहरा ने बताया कि, यह अनूठा गठबंध हमारे ग्राहकों को एक अलग अनुभव कराएगा और हम उनका मनोरंजन भी कर पाएंगे। हम खुशनसीब है कि क्ले क्राफ्ट ने हमारे टपरी टी हाउस के टी लवर्स (चाय के शौकीन) को इस अनूठी पहेल के अंतर्गत चाय के जायके को आनंदप्रद और रचनात्मक अनुभव प्रदान किया। हम चाहते हैं कि आने वाले समय में, इसी तरह विभिन्न अंदाज में हमारा टी हाउस अपने टी लवर्स के लिए नयापन लाता रहे।